Yuzvendra Chahal ने कर दिया संन्यास का ऐलान! World Cup के लिए R Ashwin का चयन होने के बाद लिया फैसला

Yuzvendra Chahal ने कर दिया संन्यास का ऐलान! World Cup के लिए R Ashwin का चयन होने के बाद लिया फैसला! Yuzvendra Chahal Retirement

  •  
  • Publish Date - October 1, 2023 / 03:28 PM IST,
    Updated On - October 1, 2023 / 03:30 PM IST

नई दिल्ली: क्रिकेट का त्योहार यानि World Cup 2023 2 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। प्रतियोगिता के लिए वार्मअप मैच शुरू भी हो चुका है। लेकिन प्रतियोगिता शुरू होने से पहले अक्षर पटेल घायल होने के चलते टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं और उनके स्थान पर आर अश्विन को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, Yuzvendra Chahal टीम इंडिया में चयन नहीं किए जाने का गम भुला नहीं पाए हैं। टीम इंडिया से बाहर होने के बाद Yuzvendra Chahal ने बड़ा फैसला लिया है और इस बात का ऐलान उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।

Read More: JEE Mains 2024: छात्रों के लिए बड़ी ख़बर…! आ गई JEE Mains 2024 की डेट, इस महीने में होगा एग्जाम, जल्दी चेक करें डीटेल

अश्विन के चयन का ऐलान होने के साथ एक बार फिर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) विश्व कप स्क्वाड में जगह बनाने से चूक गए। चहल को मौका ना दिए जाने पर पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के साथ कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने अपनी निराशा जाहिर की थी। लेकिन अब पहली बार, चहल ने विश्व कप में टीम से बाहर होने पर खुलकर बात की है। वहीं, Yuzvendra Chahal के इस इमोशनल पोस्ट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वेा जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Read More: Dewas News: “रईस लड़का तुझे भी रख लेगा”, लॉ स्टूडेंट पर महिला इस बात का बना रही थी दबाव, फिर… 

विजडन इंडिया से बात करते हुए, चहल ने खुलासा किया कि विश्व कप टीम से बाहर होने पर उन्हें बहुत निराशा हुई, लेकिन फिर उन्होंने यह कहते हुए बात हंसी में उड़ाई कि अब उनके करियर में उनके साथ ऐसा तीन बार हो चुका है।

Read More: Gariyaband News: नशे के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपियों के पास से करीब 60 किलो गांजा किया गया जब्त, इस तरह से कर रहे थे गांजे की तस्करी

चहल ने कहा, “मैं समझता हूं कि केवल 15 खिलाड़ी ही इसका हिस्सा हो सकते हैं, क्योंकि यह विश्व कप है, जहां आप 17 या 18 को नहीं ले सकते। मुझे थोड़ा बुरा लगता है, लेकिन जीवन में मेरा मकसद आगे बढ़ना है। मुझे अब इसकी आदत हो गई है… तीन विश्व कप हो गए हैं (हंसते हुए)।” 2023 से पहले चहल दो और बार विश्व कप स्क्वाड में जगह बनाने से चूक गए थे। उस साल आईपीएल सीजन के बावजूद चहल पहले 2021 टी20 विश्व कप में जगह बनाने से चूक गए थे, और जब उन्हें 2022 टीम में चुना गया था, तो उन्हें एक भी मैच नहीं मिला। इससे पहले एशिया कप के लिए चुने गए 17 सदस्यीय स्क्वाड में भी चहल को मौका नहीं मिला था। पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप दौरान जब टीम के स्पिन ऑलराउडर अक्षर पटेल को चोटिल हो जाने के बाद भी चयनकर्ताओं ने वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया और एक बार फिर चहल को अनदेखा किया गया।

Read More: Sehaj Arora Passed Away: कुल्हड़ पिज्जा कपल सहज अरोड़ा की मौत…वो वाला वीडियो वायरल होने के बाद कर ली खुदकुशी?

चहल ने कुलदीप और अश्विन के कारण विश्व कप स्पॉट गंवाने पर भी खुलकर बात की, उन्होंने कहा कि वह चयन की प्रक्रिया को समझते हैं और जब भी मौका मिले, उनका लक्ष्य अपनी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। चहल ने कहा, “मैं उस बारे में (भारतीय टीम में अन्य स्पिनरों के साथ प्रतिस्पर्धा पर) ज्यादा नहीं सोचता, क्योंकि मुझे पता है कि अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा, तो खेलूंगा। भविष्य में कोई ना कोई आपकी जगह ले लेगा। वह समय किसी दिन आएगा।” उन्होंने कहा, “मैं चुनौती को इस तरह से स्वीकार करता हूं। निश्चित रूप से, वे अच्छा कर रहे हैं और मैं इसकी सराहना करता हूं। मुख्य लक्ष्य यह है कि भारत जीते, क्योंकि यह कोई व्यक्तिगत खेल नहीं है।” स्पिनर ने आगे कहा, “मैं टीम का हिस्सा हूं या नहीं, वे मेरे भाइयों की तरह हैं। जाहिर है, मैं भारत [टीम] का समर्थन करता हूं। मुझे चुनौती पसंद है। यह मुझे बताती है कि मुझे कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत है ताकि मैं वापस आ सकूं।”

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp