World Cup Final 2023 on Narendra Modi Stadium: अहमदाबाद। आज का दिन ऐतिहासिक है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। 2003 के बाद अब दोनों टीमें वर्ल्ड कप के फानइल में भिड़ेंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल के लिए पश्चिम रेलवे की एक विशेष वंदे भारत ट्रेन मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई है। बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 132000 फैंस मैच देख सकते हैं। यह वर्ल्ड का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
#WATCH | A special Vande Bharat train from Western Railway departed from Mumbai Central Railway Station to Ahmedabad for the World Cup final between India and Australia.#ICCMensCricketWorldCup2023 #INDvsAUSfinal pic.twitter.com/Ej73JXTpnU
— ANI (@ANI) November 19, 2023
वहीं दूसरी ओर नरेंद्र मोदी स्टेडियम के सामने आज के विश्व कप मैच के लिए क्रिकेट फैंस का पागलपन देखा जा सकता है। सुबह से ही सर्द के मौसम में सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई है। विश्व कप मैच के लिए ऐसा जश्न और जुनून इससे पहले कभी नहीं देखा गया है। आज का दिन ऐतिहासिक दिन है।
Absolute madness in front of Narendra Modi Stadium. 🔥
– The craze is huge for finals…!!!!pic.twitter.com/aQQ1YxkfWY
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 18, 2023
World Cup Final 2023 on Narendra Modi Stadium: वहीं पूरे देश में जगह जगह पर टीम इंडिया की जीत को लेकर पूजन पाठ और हवन किया जा रहा है। यहां तक की मस्जिद, चर्च, मंदिर और गुरूद्वारे में भारत की जीत के लिए मन्नतें मांगी जा रही है। कंगारूओं से मुकाबले के लिए टीम इंडिया की सेना पूरी तरह से तैयार है। इतना ही नहीं ये फाइनल का महामुकाबला देखने के लिए नरेंद्र मोदी समेत कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री स्टेडियम में लाइव मैच देखेंगे।
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी पर छाए संकट के काले…
11 hours ago