ENG vs SL World Cup 2023
ENG vs SL World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में आज श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। बैंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे मैच खेला जाएगा। ये मैच इसलिए भी खास है क्यों दोनों टीमों के लिए ये करो या मरो वाली स्थिति है।
प्वाइंट्स टेबल में इन दोनों टीमों की हालत खराब है। श्रीलंका की टीम सातवें स्थान पर तो इंग्लैंड की टीम आठवें स्थान पर मौजूद है। इन दोनों ने अभी तक 4-4 मैच खेले हैं, लेकिन सिर्फ एक मैच में जीत नसीब हुई है। अब देखना होगा कि आज कौनसी टीम वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाती है।