नई दिल्ली। Who is responsible for defeat Team India? टीम इंडिया ने हाल ही में वर्ल्डकप में अपने अभियान का आखिरी मैच वर्ल्डकप फाइनल मैच के रूप में खेला है। इस फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को बहुत ही बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है और क्रिकेट के जानने वालों ने कई खिलाड़ियों को इस हार का जिम्मेदार ठहराया है।
Who is responsible for defeat Team India? टीम इंडिया की हार के बाद भी टीम इंडिया की करोड़ फैंस का दिल टूटा हुआ है। अब टीम इंडिया पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने अपने ट्वीटर पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘दिल टूट गया..इसे डूबने में कुछ समय लगेगा। जीत और हार में साथ। यह टीम हम सभी के लिए क्या मायने रखती है, इसे कोई भी ख़त्म नहीं कर सकता।जब भी हमनें मैदान पर कदम रखा, हमें आपका अपार प्यार, समर्थन और ऊर्जा महसूस हुई। धन्यवाद
टी इंडिया की हार के बाद कई फैंस अक्रोश में नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर कई खिलाड़ियों को इस हार का सबसे जिम्मेदार ठहराया है। सूर्यकुमार यादव के ट्वीट पर यूजर्स के रिएक्शन आना शुरू हो चुके हैं। एक यूजर्स ने कहा कि हार का मुख्य कारण आप ही हैं,
Heartbroken
This will take some time to sink in.Together in win, and in loss. Nothing will take away what this team means to all of us
We felt your immense love, support and energy everytime we stepped on the field. THANK YOU
Congratulations to the Australian side
pic.twitter.com/CxbfCtbpcG — Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) November 20, 2023
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए भारत को 50 ओवरों में 240 रनों पर समेट दिया। भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने हेड की 120 गेंद में चार छक्कों और 15 चौकों से 137 रन की पारी के अलावा मार्नस लाबुशेन (110 गेंद में नाबाद 58 रन, चार चौके) के साथ उनकी चौथे विकेट की 192 रन की साझेदारी से 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की।