IND vs ENG World Cup 2023 : लखनऊ। आज विश्वकप में बेहद रोमांचक मुकाबाल भारत और पिछली बार की विजेता टीम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। एक तरफ भारत अपने सभी पांच मैच जीतकर टेबल पर दूसरे पायदान पर है तो दूसरी तरफ पिछली बार की चैंपियन इंग्लैंड अंक तालिका में सबसे नीचे है। आलम यह है कि इंग्लैंड से ऊपर बांग्लादेश, नीदरलैंड और अफगानिस्तान जैसी टीमें हैं।
IND vs ENG World Cup 2023 : विश्वकप की शुरुआत से पहले माना जा रहा था कि भारत और इंग्लैंड के बीच का मैच बड़ा मैच होगा, लेकिन जिस तरह की स्थिति में इंग्लैंड है, वहां से अगर आज का मैच इंग्लैंड हारती है तो सेमीफाइनल में पहुंचने की थोड़ी बहुत जो उम्मीद टीम के लिए बची है वह भी खत्म हो जाएगी।
आज का मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्वकप में पहली बार भारत लखनऊ में मैच खेलने जा रही है। यहां के मौसम की बात करें तो दोपहर में गर्मी रहेगी। इंग्लैंड से होने वाले मैच से पहले भारतीय दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। तो वहीं वाराणसी में भारतीय फैंस विराट, रोहित, और केएल राहुल के पोस्टर लेकर हवन पूजन किया जा रहा है। वहीं भगवान से टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना की जा रही है।
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: Cricket fans perform ‘havan’ ahead of the India vs England World Cup match in Lucknow today pic.twitter.com/kias0Xarpi
— ANI (@ANI) October 29, 2023
#WATCH | Uttar Pradesh: Visuals from outside Ekana Cricket Stadium in Lucknow where India and England will face each other in the #ICCCricketWorldCup23 match today pic.twitter.com/Fv56D0Vfil
— ANI (@ANI) October 29, 2023
मैच से पहले भारतीय दर्शकों की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है। एक भारतीय प्रशंसक आदित्य कुमार कहते हैं, “रोहित शर्मा दोहरा शतक लगाएंगे और वह 10+ छक्के लगाएंगे। हमें उम्मीद है कि हमें उनके 2 -3 ओवर देखने को मिलेंगे। हम बहुत उत्साहित हैं, हम दो दिनों से सोए नहीं हैं। विराट इस बार भी शतक लगाएंगे. इंग्लैंड कड़ी टक्कर देगा…”
#WATCH | Lucknow, UP: An Indian fan Aditya Kumar says, “Rohit Sharma will hit a double century and he will hit 10+ sixes. We hope we get to see 2 -3 overs from him. We are so excited, we have not slept in two days. Virat will also hit a century this time. England will give a… pic.twitter.com/OsdpEFSdA0
— ANI (@ANI) October 29, 2023
डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जो रूट, लियाम लिविंग्सटन, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड।
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज/रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पंजाब किंग्स ने 2025 आईपीएल के लिए श्रेयस अय्यर को…
15 hours ago