नई दिल्ली: श्रीलंका के विश्वकप का सफर ख़त्म हो गया है। बांग्लादेश ने आज हुए मुकाबले में श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया है। वैसे तो यह मुकाबला भी दुसरे मुकाबले की तरह ही रहा लेकिन एक खास वजह से यह पूरा मुकाबला अब सुर्ख़ियों में है। क्रिकेट के इतिहास में पहली बार अम्पायर ने इस मैच में एक अनोखे नियम का इस्तेमाल किया है। आइये जानते है क्या है ये नियम
Bangladesh hold their nerve to beat Sri Lanka for the first time in the men’s Cricket World Cup
#BANvSL | #CWC23 | : https://t.co/egidK52bNM pic.twitter.com/Yxv3PnVjP0 — ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 6, 2023
श्रीलंका के मध्यक्रम बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को ‘टाइम आउट’ दे दिया गया। वह वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिन्हें ‘टाइम आउट’ दिया गया है। इस तरह मैथ्यूज एक भी गेंद नहीं खेले और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
मैथ्यूज 25वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे। उनका हेलमेट सही नहीं था और उसे पहनने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में उन्होंने पवेलियन से दूसरा हेलमेट मंगवाया, इस दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ आउट की अपील कर दी। अंपायर मराइस इरास्मस और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने मैथ्यूज को आउट करार दे दिया। मैथ्यूज कुछ देर तक अंपायर से बहस करते रहे और फिर वापस लौट गए।
दरअसल नियम 40.1.1 के अनुसार, कोई विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद आने वाले बल्लेबाज को गेंद खेलने के लिए 3 मिनट के भीतर अगली गेंद खेलने के लिए तैयार रहना होगा। इस विश्व कप में यह समय 2 मिनट का है। ऐसा नहीं होने पर यदि गेंदबाजी टीम अपील करती है तो बल्लेबाज आउट करार दिया जा सकता है। 146 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है, जब कोई खिलाड़ी ऐसे आउट हुआ।