IND vs ENG World Cup 2023 : इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक की जगह खेलेगा ये दिग्गज, केएल राहुल ने दिया बड़ा अपडेट

IND vs ENG World Cup 2023 : भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला कल यानी रविवार 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 2

  •  
  • Publish Date - October 28, 2023 / 09:28 PM IST,
    Updated On - October 28, 2023 / 09:28 PM IST

नई दिल्ली : IND vs ENG World Cup 2023 : भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला कल यानी रविवार 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने बड़ा अपडेट दिया है। बता दें कि भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में जहां लगातार पांच मैच जीतकर खिताब की सबसे प्रबल दावेदार साबित हुई है, तो डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड के सामने अब सेमीफाइनल में दौड़ में बने रहने का प्रश्न है और ऐसे में दोनों टीमें रविवार को आमने-सामने होंगी तो मेजबान का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें :

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने दिया बड़ा अपडेट

IND vs ENG World Cup 2023 : केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के लिए हार्दिक पांड्या उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है।’ केएल राहुल ने आगे कहा, ‘भले ही इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिले, लेकिन वह एक खतरनाक टीम है। हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेते।’

यह भी पढ़ें :

मिडिल ऑर्डर में चिंता की कोई बात नहीं

IND vs ENG World Cup 2023 : केएल राहुल ने कहा, ‘हमारे 4 मैच बचे हैं. अभी तक वर्ल्ड कप में हमने अच्छा चेज किया है। अब हम पहले बैटिंग करके भी देखना चाहेंगे। मैंने विकेटकीपिंग को बहुत सीरियसली लिया है। फील्डिंग मेडल को सब एंजॉय करते हैं। खिलाड़ियों को अपने रोल में कई सारे मौके मिले हैं। इससे खिलाड़ियों को कॉन्फिडेंस मिला है। मैंने सोशल मीडिया देखना बंद कर दिया है। मैंने स्पेशलिस्ट लोगों से बात की है, जिसका मुझे बहुत फायदा मिला है।’

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp