PAK Vs AFG World Cup 2023 : वर्ल्ड कप में हुआ तीसरा बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

PAK Vs AFG World Cup 2023 : भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज पाकिस्तान टीम का मुकाबला अफगानिस्तान से हुआ।

  •  
  • Publish Date - October 23, 2023 / 09:58 PM IST,
    Updated On - October 23, 2023 / 10:04 PM IST

नई दिल्ली : PAK Vs AFG World Cup 2023 : भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार (23 अक्टूबर) को तीसरा बड़ा उलटफेर हुआ है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें अफगान टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है।

इससे पहले अफगानिस्तान टीम ने वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर पहला उलटफेर किया था। इसके बाद टूर्नामेंट का दूसरा उलटफेर नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर किया था। अब अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट का तीसरा बड़ा उलटफेर किया है।

यह भी पढ़ें : दशहरे के दिन से बदलेगी इन 6 राशि वालों की किस्मत, धन वर्षा के साथ पूरे होंगे सभी कार्य 

पाकिस्तान ने दिया था 283 रनों का टारगेट

मैच में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने 283 रनों का टारगेट दिया था। इसके जवाब में अफगानी टीम ने 2 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम को रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने ओपनिंग में शतकीय साझेदारी कर धांसू शुरुआत दी। जादरान ने 113 गेंदों पर 87 और गुरबाज 53 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली।

इसके बाद रहमत शाह और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने मोर्चा संभाला। रहमत ने 84 गेंदों पर नाबाद 77 और शाहिदी ने 45 गेंदों पर नाबाद 48 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। पाकिस्तान के लिए कोई भी गेंदबाज अफगानिस्तानी टीम पर दबाव नहीं बना सका। शाहीन शाह आफरीदी और हसन अली को 1-1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें : Congress Announces Candidate For Amla Seat : कांग्रेस ने आमला सीट पर उतारा अपना आखिरी उम्मीदवार, इस नेता को बनाया प्रत्याशी 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp