नई दिल्ली : IND vs ENG World Cup 2023 : भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप का 29वां मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हरा कर वर्ल्ड कप में अपनी छठी जीत दर्ज की है। रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मैच में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया। वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की सेना ने लगातार 6 मैच जीतकर जीत का ‘छक्का’ लगाया है। भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को भी हराया है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 20 साल बाद वर्ल्ड कप में हराया है। इससे पहले भारत ने 26 फरवरी 2003 को वर्ल्ड कप 2003 के मैच में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया था।
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की यह 6 मैचों में पांचवीं हार है। टीम इंडिया ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड को हराकर उसे सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 229 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 230 रनों का टारगेट रखा। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 49 रनों की पारी खेली। लोकेश राहुल ने 39 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली ने तीन जबकि क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट चटकाए।
230 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रनों पर ढेर हो गई। वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत के लगातार 6 मैच जीतकर टीम इंडिया के 12 अंक हो चुके हैं। वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब टीम इंडिया को अगले 3 मैचों में से सिर्फ 1 जीत की दरकार है। साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर पहुंच चुकी है।
भारत कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड की धारदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 229 रन ही बना सका। डेविड विली (45 रन पर तीन विकेट), क्रिस वोक्स (33 रन पर दो विकेट) और आदिल राशिद (35 रन पर दो विकेट) की सटीक गेंदबाजी के सामने भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। रोहित ने 87 रन की पारी खेलने के अलावा लोकेश राहुल (39) के साथ उस समय चौथे विकेट के लिए 91 रन जोड़े जब भारत 40 रन पर तीन विकेट गंवाकर संकट में था। सूर्यकुमार यादव ने 49 रन की पारी खेलकर भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
Follow us on your favorite platform:
भारतीय महिला और पुरुष टीम खोखो विश्व कप फाइनल में
11 hours agoस्मरण के शतक ने शोरे से प्रयास पर पानी फेरा,…
11 hours agoRohit Sharma On BCCI New Rules : BCCI की नई…
12 hours agoश्रीनिधी डेक्कन ने शिलांग लाजोंग को बराबरी पर रोका
12 hours ago