Team India will get Rs 100 crore if it wins World Cup 2023

World Cup 2023 Final : वर्ल्ड कप फाइनल से पहले गजब का ऐलान, शख्स ने कहा-‘भारतीय टीम जीती तो मिलेगी 100 करोड़ की राशि’

शख्स ने कहा-'भारतीय टीम जीती तो मिलेगी 100 करोड़ की राशि'!Team India will get Rs 100 crore if it wins World Cup 2023

Edited By :  
Modified Date: November 19, 2023 / 11:45 AM IST
,
Published Date: November 19, 2023 11:45 am IST

Team India will get Rs 100 crore if it wins World Cup 2023 : अहमदाबाद। आज का दिन ऐतिहासिक है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। 2003 के बाद अब दोनों टीमें वर्ल्ड कप के फानइल में भिड़ेंगी। पूरे देश में जगह जगह पर टीम इंडिया की जीत को लेकर पूजन पाठ और हवन किया जा रहा है। यहां तक की म​स्जिद, चर्च, मंदिर और गुरूद्वारे में भारत की जीत के लिए मन्नतें मांगी जा रही है। कंगारूओं से मुकाबले के लिए टीम इंडिया की सेना पूरी तरह से तैयार है। इतना ही नहीं ये फाइनल का महामुकाबला देखने के लिए नरेंद्र मोदी समेत कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री स्टेडियम में लाइव मैच देखेंगे।

read more : World Cup 2023 Final 2023 : फाइनल से पहले कांग्रेस ने डाला ऐसा पोस्ट, खिलाड़ियों के नाम से लिखा ‘इंडिया जीतेगा’

टीम इंडिया जीती तो मिलेगी 100 करोड़ की रकम

Team India will get Rs 100 crore if it wins World Cup 2023 : मैच से पहले लोग टीम इंडिया के लिए पूजन पाठ और कई प्रकार के ​ऐलान कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही ऐलान किया है, एस्ट्रोटाक के सीईओ पुनीत गुप्ता ने भी किया है। पुनीत गुप्ता ने ऐलान किया है कि अगर भारत विश्वकप ट्रॉफी उठाने में कामयाब रहता है तो वह एस्ट्रोटाक यूजर्स के बीच 100 करोड़ रुपए बांटेंगे। पुनीत ने कहा, पिछली बार तो मेरे साथ केवल कुछ दोस्त ही थे, जिनके साथ मैंने वर्ल्डकप जीत की खुशियां बांटीं थीं। लेकिन इस बार मेरे साथ बड़ी संख्या में एस्ट्रोटाक यूजर्स हैं, जो दोस्तों के जैसे हैं। उनके साथ अपनी खुशी बांटने के लिए मैं कुछ करना चाहता हूं।

Team India will get Rs 100 crore if it wins World Cup 2023 : उन्होंने आगे लिखा तो आज सुबह मैंने अपनी फाइनेंस टीम से बात की अपने यूजर्स को 100 करोड़ रुपए देने की शपथ ली। अगर भारत यह विश्वकप जीतता है तो यूजर्स के वॉलेट में पैसे पहुंचेंगे। इसके साथ ही पुनीत ने लोगों से भारत का समर्थन करने का आह्वान किया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers