नई दिल्ली: Team India For World Cup 2023 ODI क्रिकेट प्रेमियों का त्योहार जल्द ही शुरू होने वाला है। जी हां क्रिकेट प्रेमियों के लिए 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने वाला है तो वहीं अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते से शुरू होने वाला है। एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है और सभी खिलाड़ी सिरीज जितने की तैयारी में जुट चुके हैं। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि विश्वकप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।
Team India For World Cup 2023 ODI दरअसल हम बात कर रहे हैं सौरव गांगुली की टीम की जो उन्होंने विश्वकप 2023 के लिए चुनी है। सौरव गांगुली ने अपने स्क्वॉड में तिलक वर्मा और संजू सैमसन को जगह नहीं दी है। आगामी वनडे विश्व कप भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। ज्ञात हो कि मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर कह चुके हैं कि एशिया कप के लिए स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है, जिसमें से ज्यादातर खिलाड़ी वनडे विश्व कप स्क्वॉड का हिस्सा बनेंगे।
सौरव गांगुली ने अपनी पसंदीदा टीम से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी बाहर रखा, जिन्होंने चोट के बाद हाल ही में समाप्त हुई आयरलैंड सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। सौरव गांगुली ने अपनी 15 सदस्यीय विश्व में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को शामिल किया है।
गांगुली ने बताया कि अगर कोई बल्लेबाज चोटिल होता है तो उसकी जगह वह तिलक वर्मा को लाएंगे। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा को बतौर तेज गेंदबाज और युजवेंद्र चहल को बतौर स्पिनर बैकअप के रूप में रखा है।