World Cup 2023 के लिए इस दिन होगा Team India का ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका | Team India Squad for World Cup 2023

World Cup 2023 के लिए इस दिन होगा Team India का ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

World Cup 2023 के लिए इस दिन होगा Team India का ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका! Team India Squad for World Cup 2023

Edited By :   Modified Date:  August 11, 2023 / 10:20 AM IST, Published Date : August 11, 2023/10:20 am IST

नई दिल्ली: Team India Squad for World Cup 2023 विश्वकप 2023 प्रतियोगिता इस बार भारत में होने वाला है। भारत में प्रतियोगिता होने पर जाहिर सी बात हे कि भारतीय टीम कप अपने नाम करना चाहेगी। लेकिन इस बीच एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। दरअसल विश्वकप 2023 प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी देशों को टीम के चयन के लिए डेडलाइन दे दी गई है। बता दें कि विश्वकप प्रतियोगिता 5 अक्टूबर से खेला जाना है। वहीं, प्रतियोगिता का सबसे रोमांचक मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Read More: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक-उप निरीक्षक समेत कई TI का हुआ तबादला, देखें सूची…

इस दिन तक होगा टीम इंडिया का ऐलान

Team India Squad for World Cup 2023 आईसीसी की गाइडलाइन के अनुसार सभी टीमों को 5 सितंबर तक अपनी-अपनी टीमों की लिस्ट आईसीसी को देनी होगी। हालांकि टीमें 27 सितंबर तक इनमें बदलाव कर सकती है। सभी टीमों को अपने स्क्वॉड में 15-15 खिलाड़ी रखने की इजाजत होगी। 5 सितंबर से 27 सितंबर तक टीमों को बिना किसी पर्मिशन के स्क्वॉड में बदलाव करने की इजाजत होगी, मगर अगर इसके बाद टीमों को स्क्वॉड में कोई बदलाव करने होंगे तो उसके लिए आईसीसी की मंजूरी लेनी होगी। ऐसे में कहा जा रहा है कि सितंबर के पहले हफ्ते में बीसीसीआई वर्ल्ड कप स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है।

Read More: Balrampur News: फैक्ट्री के मालिक ने 9 मजदूरों को बनाया बंधक, शिकायत मिलने पर विधायक सहित मौके पर पहुंची पुलिस

वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वॉड के ऐलान से पहले टीम इंडिया के सामने खिलाड़ियों की चोट को लेकर बड़े सवाल खड़े हैं। जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी कर रहे हैं। इस सीरीज के दौरान उनकी फिटनेस और उनके परफॉर्मेंस का आकलन लग पाएगा। साथ ही केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी एनसीए में अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। अगर इनमें से कोई भी खिलाड़ी 5 सितंबर से पहले पूरी तरह से फिट नहीं होता तो भारत को उनके बैक अप तलाशने होंगे।

Read More: छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज दर्ज होगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ 1 लाख लोग गायेंगे ‘राष्ट्रीय गीत’ 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक