Shubman Gill Ruled Out: Team India का दिग्गज ओपनर हुआ बाहर! World Cup 2023 में पहले मैच से पहले आई चिंताजनक खबर

Team India का दिग्गज ओपनर हुआ बाहर! World Cup 2023 में पहले मैच से पहले आई चिंताजनक खबर! Shubman Gill Ruled Out

  •  
  • Publish Date - October 6, 2023 / 09:00 AM IST,
    Updated On - October 6, 2023 / 04:18 PM IST

नई दिल्ली: Shubman Gill Ruled Out वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है। प्रतियोगिता का पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया, जिसमें अंग्रेजों को करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं, इस प्रतियोगिता में भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। लेकिन मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए चिंताजनक खबर सामने आई है। सूत्रों के हवाले जानकारी मिल रही है कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पहले मैच में नजर नहीं आएंगे। तो चलिए जानते हैं क्यों टीम इंडिया के ओपनर को पहले ही मैच में बाहर होना पड़ा?

Read More: शुक्र गोचर से आज से बदल गई इन राशि वालों की किस्मत, नौकरी में तरक्की के बन रहे संकेत, लेकिन हो सकती है धन हानि

Shubman Gill Ruled Out मिली जानकारी के अनुसार भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को डेंगू हो गया है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उनके खेलने की संभावना नहीं के बराबर है। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने अभी तक उम्मीद नहीं छोड़ी है। शुक्रवार को एक और दौर के टेस्ट के बाद गिल की उपलब्धता पर फैसला करेगा। भारतीय टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वर्ल्ड कप मैच खेलेगी।

Read More: Priyanka Gandhi In Chhattisgarh Live Update : आज कांकेर में हुंकार भरेगी प्रियंका, पंचायती राज महासम्मेलन में होंगी शामिल

शुभमन गिल का बल्ला 2023 में रन नहीं आग उगल रहा है। वह वनडे में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 20 मैचों में गिल ने करीब 72 की औसत से 1230 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम 5 शतक और इतने ही अर्धशतक हैं। वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में गिल नंबर दो पर पहुंच चुके हैं। नंबर एक रैंकिंग के लिए वह बाबर आजम को कड़ी चुनौती भी दे रही हैं।

Read More: Sikkim Cloud Burst : सिक्किम में बादल फटने से भारी तबाही, अब तक 18 लोगों की मौत, सेना के 22 जवान सहित 98 लोग लापता

भारतीय टीम के पास सलामी बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन का विकल्प है। ईशान ने हालांकि पिछले कुछ समय से मध्यक्रम में बैटिंग की है लेकिन वह नियमित रूप से ओपनर हैं। बीच-बीच में ईशान पारी की शुरुआत करते भी नजर आते हैं। एशिया कप से पहले वेस्टइंडीज दौरे पर ओपनिंग करते हुए उन्होंने लगातार 3 मैच में फिफ्टी ठोकी थी। एशिया कप के फाइनल में भी वह सलामी बल्लेबाजी करने उतरे थे।

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp