नई दिल्ली: Shikhar Dhawan Divorce क्रिकेट के त्योहार यानि विश्वकप प्रतियोगिता का आज से आगाज होने वाला है। प्रतियोगिता का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ये प्रतियोगिता अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन विश्वकप प्रतियोगिता के आगाज होने से पहले ही भारतीय टीम से एक दुखद खबर सामने आई है। जी हां भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी का तलाक हो गया। बता दें कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी, जिसके बाद कल यानि 4 सितंबर को तलाक हो गया। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
Shikhar Dhawan Divorce मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन ने अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक ले लिया है। दिल्ली के पटियाला हाउस परिसर में स्थित फैमिली कोर्ट ने शिखर धवन के तलाक की मंजूरी दे दी है। फैमिली कोर्ट के जज हरीश कुमार ने तलाक याचिका में धवन द्वारा अपनी पत्नी के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप स्वीकार किए। अपने आदेश में फैमिली कोर्ट ने कहा कि धवन की पत्नी ने या तो उक्त आरोपों का विरोध नहीं किया या खुद का बचाव करने में विफल रही।
धवन ने अपनी तलाक याचिका में कहा था कि उनकी पत्नी ने उन्हें मानसिक क्रूरता का शिकार बनाया था। कोर्ट ने धवन दंपति के बेटे पर स्थायी अधिकार यानी कस्टडी पर कोई भी आदेश पारित करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने धवन को भारत और ऑस्ट्रेलिया में उचित अवधि के लिए अपने बेटे से मिलने और उसके साथ वीडियो कॉल पर बातचीत करने का अधिकार भी दिया।
कोर्ट ने धवन की पत्नी आयशा को शैक्षणिक कैलेंडर के दौरान स्कूल की छुट्टियों की कम से कम आधी अवधि के लिए बच्चे को धवन और उसके परिवार के सदस्यों के साथ रात भर रहने सहित मुलाकात के उद्देश्य से भारत लाने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता शिखर धवन एक फेमस इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं। एक नागरिक और जिम्मेदार पिता के तौर पर भी उनके अधिकार हैं। साथ ही कोर्ट को बच्चे के पिता और परिवार के सान्निध्य के अधिकार का भी ध्यान है। 37 साल के शिखर धवन को वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। उनके लिए इस समय क्रिकेट में अच्छा समय नहीं चल रहा है। वो टीम में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं।
टी20 इंटरनेशनल- 68 मैच, 1759 रन, 27.92 औसत, 11 अर्धशतक
वनडे इंटरनेशनल- 167 मैच, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक और 39 अर्धशतक
टेस्ट क्रिकेट- 34 मैच, 2315 रन, 40.61 औसत, सात शतक और 5 अर्धशतक
आईपीएल- 217 मैच, 6616 रन, 35.19 औसत, दो शतक और 50 अर्धशतक
कहा जाता है कि शिखर धवन ने आयशा को हरभजन सिंह की फेसबुक फ्रेंडलिस्ट में देखा था और उनकी तस्वीर देखते ही उन पर फिदा हो गए थे। इसके बाद शिखर ने आयशा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। दोनों के बीच बात हुई और फेसबुक पर ही दोनों को एकदूसरे से प्यार हो गया था। शिखर उम्र में आयशा से 10 साल छोटे हैं। 2009 में दोनों ने सगाई कर ली, इसके बाद 2012 में धवन ने आयशा से शादी की थी। यह शिखर की पहली शादी थी, लेकिन आयशा की दूसरी शादी थी। आयशा की पहली शादी ऑस्ट्रेलिया के बिजनेसमैन से हुई थी, जो टूट गई। आयशा और उनके पहले पति की दो बेटियां हैं जिनका नाम रेया और आलिया है, जो 21 और 17 साल की हैं। शिखर और आयशा का एक बेटा है जिसका नाम जोरावर है।
केरला ब्लास्टर्स ने पंजाब एफसी को 1-0 से हराया
13 hours agoमसूद का शतक, फॉलोऑन के बाद पाकिस्तान की ठोस शुरुआत
13 hours ago