Shami’s mother prayed for victory : अहमदाबाद। आज का दिन ऐतिहासिक है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। 2003 के बाद अब दोनों टीमें वर्ल्ड कप के फानइल में भिड़ेंगी। पूरे देश में जगह जगह पर टीम इंडिया की जीत को लेकर पूजन पाठ और हवन किया जा रहा है। यहां तक की मस्जिद, चर्च, मंदिर और गुरूद्वारे में भारत की जीत के लिए मन्नतें मांगी जा रही है। कंगारूओं से मुकाबले के लिए टीम इंडिया की सेना पूरी तरह से तैयार है। इतना ही नहीं ये फाइनल का महामुकाबला देखने के लिए नरेंद्र मोदी समेत कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री स्टेडियम में लाइव मैच देखेंगे।
Shami’s mother prayed for victory : भारत के कोने-कोने में टीम इंडिया की जीत को लेकर हवन, पूजन, मन्नतें मांगी जा रही हैं। वाराणसी में गंगा आरती से लेकर उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में भारत की जीत का अशीर्वाद मांगा जा रहा है। तो वहीं शमी कर मां ने कहा, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल पर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा कहती हैं, “मुझे उम्मीद है कि वह (मोहम्मद शमी) विश्व कप जीतेंगे।”
VIDEO | “I hope that he (Mohammed Shami) will win the World Cup,” says Anjum Ara, mother of India pacer Mohammed Shami, on India vs Australia World Cup final scheduled to be played at Narendra Modi Stadium.#INDvsAUSfinal #ICCWorldCup2023 pic.twitter.com/tTcsCpVeym
— Press Trust of India (@PTI_News) November 19, 2023
बता दें कि मोहम्मद शमी ने अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया को चौंका के रख दिया है। न्यूलीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर कीवियों के महकमें में तहलका मचा दिया था। आज पूरी दुनिया में मोहम्मद शमी की प्रशंसा हो रही है। इतना ही नहीं पूरी टीम इंंडिया को नेता अभिनेता बधाई दे रहे हैं और भगवान से भारत की जीत की प्रार्थना कर रहे हैं।
दीपिका की हैट्रिक से भारत ने मलेशिया को 5-0 से…
13 hours ago