ICC World Cup 2023: चेन्नई, 19 सितंबर । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को सुपरस्टार रजनीकांत को गोल्डन टिकट प्रदान किया जिससे वह अगले महीने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) विश्व कप में ‘विशिष्ट अतिथि’ होंगे।
इस दिग्गज अभिनेता को इससे स्टेडियम में बिना किसी बाधा के प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
बीसीसीआई ने अपने ‘एक्स हैंडल’ पर दोनों की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कहा कि बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह ने इस महान अभिनेता को ‘गोल्डन टिकट’ प्रदान किया है।
ICC World Cup 2023 : बीसीसीआई ने कहा, ‘‘ सिनेमा से परे की घटना! बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह ने करिश्माई और सिनेमाई प्रतिभा के धनी रजनीकांत को गोल्डन टिकट प्रदान किया। इस महान अभिनेता ने भाषा और संस्कृति से परे जाकर लाखों लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि थलाइवा (रजनीकांत) आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान हमारे विशिष्ट अतिथि होंगे। वह अपनी मौजूदगी से क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन में चार चांद लगायेंगे।’’
विश्व कप का आगाज पांच अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगा। यह दोनों टीमें विश्व कप के पिछले आयोजन (2019) के फाइनल में पहुंची थी।