AUS vs NZ World Cup-2023
नई दिल्ली : AUS vs NZ World Cup-2023 : पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड पर 5 रनों से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.2 ओवर में 388 के स्कोर पर आउट हुई। इसके बाद कीवी टीम रचिन रवींद्र (116) के शतक के बावजूद 9 विकेट पर 383 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह 6 मैचों में अपनी चौथी जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड को इतने ही मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी।
AUS vs NZ World Cup-2023 : धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में शनिवार को खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में न्यूलीजैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.2 ओवर में 388 रन पर आउट हो गई। चोट से वापसी कर रहे ट्रेविस हेड ने 67 गेंद में 10 चौके और 7 छक्के लगाते हुए 109 रन की आक्रामक पारी खेली। ओपनर डेविड वॉर्नर ने 81 रन बनाए। वॉर्नर और हेड ने मिलकर 175 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। फिर ग्लेन मैक्सवेल ने 24 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के लगाकर 41 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 10 ओवर में सिर्फ 37 रन देकर 3 विकेट लिए। पेसर ट्रेंट बोल्ट ने 77 रन देकर 3 विकेट चटकाए. मिचेल सैंटनर को 2 विकेट मिले।