नई दिल्ली : IND vs ENG World Cup 2023 : भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप का 29वां मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हरा कर वर्ल्ड कप में अपनी छठी जीत दर्ज की है। रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मैच में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया। वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की सेना ने लगातार 6 मैच जीतकर जीत का ‘छक्का’ लगाया है। भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को भी हराया है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 20 साल बाद वर्ल्ड कप में हराया है। इससे पहले भारत ने 26 फरवरी 2003 को वर्ल्ड कप 2003 के मैच में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया था।
IND vs ENG World Cup 2023 : मोहम्मद शमी को हार्दिक की चोट के बाद मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट एवं इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट लेकर अपनी काबिलियत दर्शाई। इतना ही नहीं मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज 40 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
मोहम्मद शमी ने सिर्फ 13 पारियों में 40 विकटों के आंकड़े को छूआ है। आईसीसी वनडे विश्व कप के इतिहास में अब तक केवल 12 गेंदबाजों ने ही 40 या उससे अधिक विकेट लिए हैं, लेकिन कोई भी गेंदबाज इस आंकड़े तक सिर्फ 13 पारियों में नहीं पहुंचा था। इसके अलावा शमी विश्व कप के 13 मैचों के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।
230 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रनों पर ढेर हो गई। वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत के लगातार 6 मैच जीतकर टीम इंडिया के 12 अंक हो चुके हैं। वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब टीम इंडिया को अगले 3 मैचों में से सिर्फ 1 जीत की दरकार है। साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर पहुंच चुकी है।