Mohammed Shami’s mother admitted to hospital: अहमदाबाद में हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच खेल रहे भारतीय टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी की मां की तबीयत खराब हो गई। उनको तत्काल अस्पताल ले जाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि शमी की मां अंजुम आरा को हल्का बुखार है। इससे पहले सुबह में अंजुम आरा ने टीम इंडिया की जीत के लिए दुआएं मांगी है। फिलहाल उनकी तबीयत किस वजह से बिगड़ी है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। शमी की मां के साथ फिलहाल उनकी बेटी हैं।