Team India के धाकड़ बल्लेबाज ने World Cup 2023 से पहले किया संन्यास का ऐलान, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी शतकीय पारी

Team India के धाकड़ बल्लेबाज ने World Cup 2023 से पहले किया सन्यास का ऐलान, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी शतकीय पारी! Manoj Tiwary Retirement

  •  
  • Publish Date - August 3, 2023 / 01:45 PM IST,
    Updated On - August 3, 2023 / 01:46 PM IST

कोलकाता: Manoj Tiwary Retirement भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में वेस्टइंडिज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे मैचों की श्रृंखला को अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि विश्वकप में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। हालांकि विश्वकप प्रतियोगिता से पहले टीम इंडिया को एशिया कप भी खेलना है, जो खिलाड़ियों के लिहाज से बेहद अहम है। लेकिन इस बीच दिग्गज क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास का ऐलान कर​ दिया है।

Read More: आलिय़ा भट्ट के गानों पर जमकर थिरकी भाईजान की मुन्नी, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

Manoj Tiwary Retirement दरअसल दाएं हाथ के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने आज क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया। बता दें कि मनोज तिवारी सन्यास से पहले ही राजनीति ज्वॉइन कर चुके हैं और ममता बनर्जी सरकार में खेल मंत्री हैं। वह पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेले थे। बंगाल रणजी का फाइनल खेल था और उपव‍िजेता रहा था। घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने वाले मनोज त‍िवारी एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया और आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (RPSG) में भी खेले थे।

Read More: OMG 2 Trailer Release: शुरु करो स्वागत की तैयारी…11 अगस्त को आ रहा है डमरूधारी, रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर, देखें एक्टर का शिव अवतार 

इसके अलावा वो इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और की टीमों का भी प्रत‍िन‍िध‍ित्व किया है। मनोज तिवारी ने भारत के लिए 12 वनडे और तीन टी20 मुकाबले में हिस्सा लिया। वनडे इंटरनेशनल में तिवारी ने 26.09 के एवरेज से 287 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा। तिवारी ने अपना इकलौता शतक (104*) वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। टी20 इंटरनेशनल में मनोज तिवारी ने 15 रन बनाए।

Read More: बॉयफ्रेंड संग वेकेशन एंजॉय कर रही है ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो 

क्रिकेटर से राजनेता बने मनोज त‍िवारी ने INSTAGRAM पोस्ट में रिटायरमेंट के बाद का पोस्ट शेयर किया। मनोज त‍िवारी ने लिखा, ” क्रिकेट को अलविदा। इस खेल ने मुझे सब कुछ दिया है, मेरा मतलब है कि हर एक चीज़ जिसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। मैं इस खेल और भगवान का हमेशा आभारी रहूंगा, जो हमेशा मेरे पक्ष में रहे। इस अवसर पर मैं उन लोगों के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरी क्रिकेट की जर्नी में भूमिका निभाई है। मेरे बचपन से लेकर पिछले साल तक मेरे सभी कोचों को धन्यवाद।

Read More: Today News LIVE Update 3 August: राजधानी भोपाल पहुंची राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, उत्कर्ष-उन्मेष कार्यक्रम का किया शुभारंभ

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक