Mahakal’s Bhasma Aarti for India’s victory : अहमदाबाद। आज का दिन ऐतिहासिक है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। 2003 के बाद अब दोनों टीमें वर्ल्ड कप के फानइल में भिड़ेंगी। पूरे देश में जगह जगह पर टीम इंडिया की जीत को लेकर पूजन पाठ और हवन किया जा रहा है। यहां तक की मस्जिद, चर्च, मंदिर और गुरूद्वारे में भारत की जीत के लिए मन्नतें मांगी जा रही है। कंगारूओं से मुकाबले के लिए टीम इंडिया की सेना पूरी तरह से तैयार है। इतना ही नहीं ये फाइनल का महामुकाबला देखने के लिए नरेंद्र मोदी समेत कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री स्टेडियम में लाइव मैच देखेंगे।
Mahakal’s Bhasma Aarti for India’s victory : आज वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए महाकाल के दरबार में खास पूजन हुआ। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC विश्व कप फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए उज्जैन विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में भस्म आरती की गई। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया।
बाबा महाकाल के मस्तक पर त्रिपुंड अर्पित कर त्रिनेत्र रूपी दिव्य श्रृंगार किया गया। श्री महाकालेश्वर को भस्म चढ़ाई गई। भगवान महाकाल ने शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण की।
#WATCH | Madhya Pradesh: Bhasma Aarti performed in Ujjain Mahakal temple for India’s victory in the ICC World Cup final match against Australia. pic.twitter.com/lemYlYHmLg
— ANI (@ANI) November 19, 2023
महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा कहते हैं, “…आज, हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल मैच के लिए प्रार्थना की है। हम चाहते हैं कि भारत खेल के क्षेत्र सहित हर क्षेत्र में विश्वगुरु बने। हमें उम्मीद है कि भारत जीतेगा।” फाइनल मैच आज…”
#WATCH | Mahesh Sharma, a priest at Mahakal Temple says “…Today, we have offered prayers for the World Cup final match against Australia. We want India to become a Vishwaguru in every field, including the field of sports. We hope that India wins the final match today…” pic.twitter.com/Rr3AYMuoqJ
— ANI (@ANI) November 19, 2023
आकिब जावेद पाकिस्तान के सीमित ओवर के कोच बनने को…
15 hours ago