नई दिल्ली : IND Vs PAK World Cup 2023 : भारत ने पाकिस्तान को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए वर्ल्ड कप मैच में 7 विकेट से करारी मात दे दी है। टीम इंडिया ने इसी के साथ ही वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान को 8वीं बार हराया है। वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बेहद अच्छा है। भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक कुल 8 मैच हुए हैं, जिसमें से सभी 8 मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं। भारत ने पाकिस्तान को 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015, 2019 और 2023 सभी 8 वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में बुरी तरह हराया है।
मैच के दौरान एक पल बेहद ही ख़ास रहा। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, स्टेडियम में भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा गाना बज रहा है और स्टेडियम में मौजूद दर्शक इस गानें पर जमकर एंजॉय कर रहे हैं। भाजपा नेता संबित पात्रा ने इस वीडियो को अपने X प्रोफइल पर शेयर किया।
एक ही नारा एक ही नाम – जय श्रीराम, जय श्रीराम
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद#INDvsPAK pic.twitter.com/60hRCkRToM — Sambit Patra (@sambitswaraj) October 14, 2023
IND Vs PAK World Cup 2023 : भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर 8-0 से सर्जिकल स्ट्राइक की है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मैच में भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने घुटने टेक दिए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की तरफ से रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली। इसके अलावा इमाम उल हक ने 36 रन बनाए।
IND Vs PAK World Cup 2023 : जवाब में टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 192 रन बनाते हुए ये मैच जीत लिया। टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए। रोहित शर्मा की पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। रोहित शर्मा के अलावा श्रेयस अय्यर ने 53 रनों की पारी खेली। इसके अलावा केएल राहुल ने 19 रन बनाए. शुभमन गिल और विराट कोहली ने 16-16 रन बनाए।