पुणे: ICC Cricket World Cup 2023 final World Cup 2023 का फाइनल मुकाबला आज गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में जीत के लिए जहां एक ओर देानों टीमों ने पूरी तैयारी कर ली है तो दूसरी ओर पूरे देश में भारतीय टीम की जीत के लिए हवन पूजन किया जा रहा है। लेकिन मैच शुरू होने से पहले दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है। बता दें कि दोनों ही टीम मैदान तक पहुंच चुके हैं और जल्द ही एयर शो शुरू होने वाला है।
ICC Cricket World Cup 2023 final दरसअल ये वीडियो पुणे से सामने आया है, जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा के पोस्टर को दूध से नहलाया गया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्रिकेट प्रेमियों पर फाइनल मैच का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC विश्व कप फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए उज्जैन विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में भस्म आरती की गई। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया। बाबा महाकाल के मस्तक पर त्रिपुंड अर्पित कर त्रिनेत्र रूपी दिव्य श्रृंगार किया गया। श्री महाकालेश्वर को भस्म चढ़ाई गई। भगवान महाकाल ने शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल, रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला धारण की।
बता दें कि ये विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला बेहद ही दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि 5 बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया ही नहीं तीन बार की विजेता टीम इंडिया भी जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी। दोनों टीमों के हौसले बुलंद हैं।
#WATCH | Pune, Maharashtra | Indian Cricket fans offer milk to posters of Virat Kohli and Rohit Sharma
India will take on Australia in the final of #ICCCricketWorldCup today. #INDvsAUSfinal pic.twitter.com/KVKJO2XwyB
— ANI (@ANI) November 19, 2023