IND vs AFG Match Records: रनों के साथ रिकॉर्ड के लिए भी याद किया जायेगा भारत-अफगान के बीच आज का मुकाबला.. देखें मैच में बने 7 बड़े रिकॉर्ड्स

IND vs AFG Match Records रनों के साथ रिकॉर्ड के लिए भी याद किया जायेगा भारत-अफगान के बीच आज का मुकाबला.. देखें मैच में बने 7 बड़े रिकॉर्ड्स

  •  
  • Publish Date - October 11, 2023 / 10:49 PM IST,
    Updated On - October 11, 2023 / 10:49 PM IST

नई दिल्ली : भारत और अफगानिस्तान बीच वर्ल्डकप के नौंवे मुकाबले को भारत ने शानदार तरीके से जीत लिया है। पहली पारी में अफगानिस्तान के बल्लेबाजी से फैंस को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद थी लेकिन कप्तान रोहोइत शर्मा, विराट कोहली, ईशान और अय्यर के बल्लेबाजी ने इस पूरे मैच का रुख मोड़ दिया। भारत ने इस मुकाबले को दो विकेट खोकर आठ विकेट से अपने नाम किया।

Election Commission Order: यहाँ भी चला चुनाव आयोग का चाबुक.. हटाए गए 2 एसपी और 2 कलेक्टर, जारी हुआ अलग-अलग आदेश

बात करे रिकॉर्डर्स की तो इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड आने और टूटे। कप्तान रोहित शर्मा के तूफानी बल्लेबाजी ने 40 साल पुराने एक रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया और यह था अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स का। आज के पहले यह ख़िताब वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम था लेकिन रोहित शर्मा ने इस पड़ाव को पर कर लिया। रोहित शर्मा के नाम अब 302 एकदिवसीय छक्के है जबकि सक्रिय खिलाड़ियों में उनसे पीछे है इंग्लैण्ड के जो रुट है जो ऑलओवर 165 छक्कों के साथ 12वें स्थान पर है। इस तरह निकट भविष्य में इस रिकार्ड की बराबरी कोई बल्लेबाज कर पाए यह संभव नहीं है। बहरहाल आइये जानते है कुछ रिकॉर्ड के बारे में

01. पावरप्ले में भारत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर पर दूसरे क्रम पर

97/2 vs SL, Hobart, 2012
94/0 vs AFG, Delhi, 2023
91/1 vs SL, Colombo, 2021
87/0 vs SA, Nagpur, 2011
83/1 vs WI, Port of Spain, 2019

02. वर्ल्डकप में रन चेस करते हुए सबसे बड़ा निजी स्कोर

152* – Devon Conway (NZ) vs ENG, Ahmedabad, 2023
139* – Lahiru Thirimanne (SL) vs ENG, Wellington, 2015
134* – Stephen Fleming (NZ) vs SA, Johannesburg, 2003
131* – Mohammad Rizwan (PAK) vs SL, Hyderabad, 2023
131 – Rohit Sharma (IND) vs AFG, Delhi, 2023
127* – Sachin Tendulkar (IND) vs KEN, Cuttack, 1996

03. रन चेस करते हुए सबसे ज्यादा शतकीय पारी

3 – Rohit Sharma
2 – Gordon Greenidge
2 – Ramiz Raja
2 – Stephen Fleming

04. वर्ल्डकप में शुरूआती 10 ओवरों में सबसे ज्यादा रन

77 – Brendon McCullum (NZ) vs ENG, Wellington, 2015
76 – Rohit Sharma (IND) vs AFG, Delhi, 2023
72 – Kusal Mendis (SL) vs SA, Delhi, 2023

05. विश्वकप में भारत का सबसे सफल रन चेस

288 vs Zimbabwe, Auckland, 2015
275 vs Sri Lanka, Mumbai WS, 2011 Final
274 vs Pakistan, Centurion, 2003
273 vs Afghanistan, Delhi, 2023
265 vs Sri Lanka, Headingley, 2019

06. दिल्ली के स्टेडियम में सबसे बड़ा रन चेस

278 – IND vs SL, 1982
273 – IND vs AFG, 2023
272 – SL vs IND, 1996
239 – IND vs AUS, 1986
238 – IND vs ENG, 2011

07. 250 से ज्यादा रन का पीछा करते हुए सबसे बेहतर रन रेट

7.8 – (273/2) – IND vs AFG, Delhi, 2023
7.78 – (283/1) – NZ vs ENG, Ahmedabad, 2023
7.75 – (322/3) – BAN vs WI, Taunton, 2019
7.13 – (345/4) – PAK vs SL, Hyderabad, 2023
7.05 – (260/2) – IND vs IRE, Hamilton, 2015

Source: Cricbuzz
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें