मुंबई: भारत अब अपने तीसरे विश्वकप खिताब से महज एक कदम दूर है। यह 19 नवंबर को तय हो जाएगा कि क्या भारत के सिर विश्वकप का ताज सजता है या फिर अभी और इंतज़ार करना पड़ेगा? हालांकि इस पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह का दमदार और अजेय प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट टीम ने किया है उसे देखकर कहा जा रहा है कि टीम इण्डिया एक बार फिर से देशवासियों को दीवाली मनाने का मौका देगी।
बात सेमीफाइनल की करें तो टीम ने यहाँ अपना पुराना लय जारी रखा और न्यूजीलैंड से 2019 के हार का बदला भी ले लिया। रोहित, कोहली, अय्यर के साथ गेंदबाज शामी के प्रदर्शन की प्रशंसा सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हो रही है।
भारतवासी अब लगातार भारत के जीत की दुआएं कर रहे है लेकिन इससे उलट हमारे चिरप्रतिद्वंदी और पड़ोसी देश पकिस्तान में इण्डिया के हार की दुआएं की जा रही थी। लेकिन उनकी यह दुआएं खाली गई और भारत ने मुंबई में अपने शानदार प्रदर्शन से सेमीफाइनल का यह मुकाबला जीत लिया।
अब भारत की हार की दुआएं कौन कर रहा था सवाल ये है तो बता दे कि पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार हरीम शाह ने कल एक ट्वीट किया था, जिसके बाद वो चर्चा का विषय बन गईं। उन्होंने दुआ करते हुए एक फोटो शेयर किया था और उसका एक अजीबोगरीब कैप्शन भी दिया और इसी कैप्शन पर वो ट्रोल हो रही हैं। जी हां, हरीम शाह ने लिखा था कि उन्होंने भारत के खिलाफ खेल रहे न्यूजीलैंड की जीत की दुआ मांगी है। उन्होंने आगे लिखा, अल्लाह मेरी दुआ जरूर सुनेंगे और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल का मैच जीत जाएगी।
Today, I prayed to Allah for New Zealand’s victory against India. Inshallah, Allah will hear my prayer, and New Zealand will Win today’s semi-final. Ameen.!! 🤲🏻#INDvsNZ pic.twitter.com/FLY9PbPj5H
— Hareem Shah (@_Hareem_Shah) November 15, 2023