World Cup Final 2023 Match Ticket: कल 19 नवंबर को महामुकाबला होने जा रहा है। कल अहमदाबाद में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए क्रिकेट प्रेमियों में अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। मैच देखने के लिए टिकट की एडवांस बुकिंग लगातार जारी है। जिसे देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह सहित बॉलीवुड की प्रमुख हस्तियां आएंगे। इसी बीच मैच को लेकर एक अनोखा पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
World Cup Final 2023 Match Ticket: दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आयुष प्रणव नामक यूजर ने एक पोस्ट शेयर किया है जो कि तेजी से वायरल हो गया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उसने कैप्शन में लिखा, “वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच अगर कोई अहमदाबाद की मोदी स्टेडियम में देखना चाहता है तो वह मुझसे संपर्क कर सकता है। हम हेलीकॉप्टर से मैच देखने जाएंगे। इसके लिए हम शनिवार को बेंगलुरु एयरपोर्ट से चलेंगे और अहमदाबाद में नाश्ता करने के बाद मैच देखकर वापस लौट आएंगे। इसके लिए मुझे दो लोगों की जरूरत है।” अब इस पोस्ट पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहें है।
ये भी पढ़ें- Cricket World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप में शामी से ज्यादा इन गेंदबाजों ने लिए विकेट, देखें पहले नंबर पर कौन
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: बढ़ने लगी ठंड गिरने लगा तापमान, एक बार फिर बदलने जा रहा प्रदेश का मौसम, यहां देखें ताजा अपडेट
Anyone interested in going to the World Cup final in a helicopter, I’m looking for 2 people to join us. Leave Sat from Blr airport, fly to Ahmedabad, have breakfast watch the match then fly home.
DM if interested, pref someone with a helicopter and tickets, otherwise we can’t go
— Ayush Pranav (@ayushpranav3) November 17, 2023
Follow us on your favorite platform: