Congress’s post before the World Cup Final : नई दिल्ली। आज का दिन ऐतिहासिक है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। 2003 के बाद अब दोनों टीमें वर्ल्ड कप के फानइल में भिड़ेंगी। पूरे देश में जगह जगह पर टीम इंडिया की जीत को लेकर पूजन पाठ और हवन किया जा रहा है। यहां तक की मस्जिद, चर्च, मंदिर और गुरूद्वारे में भारत की जीत के लिए मन्नतें मांगी जा रही है। तो वहीं अब भारतीय क्रिकेट के नाम से शब्द लेकर कांग्रेस ने अलग अंदाज में पोस्ट शेयर किया है।
Congress’s post before the World Cup Final : दरअसल, कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला है। जिसमें खिलाड़ियों के नाम से अल्फाबेट लेकर ‘इंडिया जीतेगा’ शब्द बना दिया है। हालांकि इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर काफी कमेंट भी किए जा रहे है। फाइनल मैच से पहले कांग्रेस का ये पोस्ट कई संकेतों की ओर भी इशारा कर रहा है। क्योंकि एक तरफ टीम इंडिया का फाइनल मैच और दूसरी ओर पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव। बता दें कि विपक्षी गठबंधन ने भी अपने दल का नाम ‘इंडिया’ ही रखा है।
𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 𝐉𝐄𝐄𝐓𝐄𝐆𝐀✌🏼🇮🇳 pic.twitter.com/VRixubdOUB
— Congress (@INCIndia) November 19, 2023
आईटीएफ जे300: माया ने कुमरू को हराकर उलटफेर किया
11 hours ago