बेंगलुरु: भारत में हो रहे आईसीसी वनडे विश्व कप का लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला रोहित शर्मा एंड कंपनी और नीदरलैंड्स के बीच खेला जा रहा है। भारत ने नीदरलैंड के सामने 411 रनों का लक्ष्य रखा है। विश्वकप 2023 के लिए नॉकआउट में पहुंचने वाली चारों टीमें तय हो चुकी हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है जबकि टीम इंडिया के बाद दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और सबसे आखिरी में न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
दरअसल मौजूदा विश्व कप से ही पाकिस्तान में 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्राफी के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें तय होनी थी। इंग्लैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में पहुंचना मुश्किल लग रहा था लेकिन उसने पाकिस्तान को हराकर अंक तालिका में सातवें स्थान पर लीग चरण का अंत किया और वो क्वालीफाई करने में सफल रही।
बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली, लेकिन यह हार इतनी बड़ी नहीं थी कि बांग्लादेश का नेट रन रेट खराब होता। बांग्लादेश और श्रीलंका के चार-चार अंक हैं, लेकिन श्रीलंका का रन रेट बांग्लादेश के मुकाबले खराब है। ऐसे में बांग्लादेश आठवें स्थान पर है जबकि श्रीलंका अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। ऐसे में श्रीलंका चैंपियंस ट्ऱॉफी के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई।
भारत और नीदरलैंड्स के बीच लीग स्टेज का आखिरी मैच जारी है। अगर नीदरलैंड्स भारत को हराने में सफल होता है तो बांग्लादेश क्वालीफाई नहीं कर पाएगी। लेकिन अगर भारत जीत जाती है तो नीदरलैंड्स का चैंपियंस ट्राफी का सपना टूट सकता है। आखिरी लीग स्टेज मैच से पहले अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर नीदरलैंड्स हैं, जबकि श्रीलंका नौवें स्थान पर है। वहीं बांग्लादेश आठवें स्थान पर है।
अगर पाकिस्तान अंक तालिका में नौवें या फिर आखिरी स्थान पर होती तो अंक तालिका में टॉप-7 में रहने वाली टीमें क्वालीफाई करतीं, लेकिन पाकिस्तान ने पांचवें स्थान पर टूर्नामेंट का अंत किया है, ऐसे में अंक तालिका में टॉप-8 में रहने वाली टीमें क्वालीफाई करेंगी।