Captain Babar Azam got angry after the defeat

IND Vs PAK World Cup 2023 : हार के बाद भड़के कप्तान बाबर आजम, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा

IND Vs PAK World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप में भारत से आठवीं हार झेलने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, ‘हमने अच्छी शुरुआत की

Edited By :  
Modified Date: October 14, 2023 / 11:05 PM IST
,
Published Date: October 14, 2023 11:05 pm IST

नई दिल्ली : IND Vs PAK World Cup 2023 : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने वनडे वर्ल्ड कप में शनिवार को भारत के खिलाफ 117 गेंद बाकी रहते 7 विकेट की करारी हार मिलने के बाद कहा कि उनकी टीम बड़ी साझेदारी बनाने में नाकाम रही। पाकिस्तान की टीम दो विकेट पर 155 रन बनाकर एक समय अच्छी स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद टीम ने 36 रन के अंदर आठ विकेट गंवा दिए। भारत ने जीत के लिए मिले 192 रन के लक्ष्य को 30.3 ओवर में हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें : IND Vs PAK World Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान मैच के बीच स्टेडियम में गुंजा जय श्री राम का नारा, वीडियो हुआ वायरल 

हार के बाद आग-बबूला हुए कप्तान बाबर आजम

IND Vs PAK World Cup 2023 :  वनडे वर्ल्ड कप में भारत से आठवीं हार झेलने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, ‘हमने अच्छी शुरुआत की थी कुछ अच्छी साझेदारी हुई। हमने सामान्य क्रिकेट खेलने और साझेदारी बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन अचानक से विकेटों के पतन के कारण हम पारी को अच्छी तरह से समाप्त नहीं कर सकें।’ बाबर आजम 50 रन के साथ पाकिस्तान के सर्वोच्च स्कोरर रहे। बाबर आजम के आउट होने के बाद टीम की पारी ढह गई।

यह भी पढ़ें : IND vs PAK World Cup 2023 : पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, इन खिलाड़ियों को बताया मैच विनर 

इन खिलाडियों पर फोड़ा हार का ठीकरा

IND Vs PAK World Cup 2023 :  पाकिस्तान के कप्तान ने कहा, ‘हमने जिस तरह से शुरुआत की थी, हमारा लक्ष्य 280-290 था, लेकिन लगातार विकेट गिरना हमारे लिए अच्छा नहीं रहा। हम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। हम नई गेंद के साथ भी अच्छा नहीं कर सके। रोहित ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह बेहतरीन पारी थी। हमने विकेट लेने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers