अहमदाबाद : World Cup 2023 Prize Money : ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीत लिया है। 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से परास्त किया। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का टारगेट दिया था, जिसे पैट कमिंस की टीम ने 43 ओवर्स में हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार 50 ओवर्स के क्रिकेट में चैम्पियन बनी है।
क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पैसे की बरसात हुई है। विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को प्राइज मनी के तौर पर 40 लाख डॉलर (लगभग 33.33 करोड़ रुपए) मिले हैं। उप-विजेता टीम भारत को भी अच्छी खासी ईनामी राशि मिली। भारत को रनर्स अप के तौर पर 20 लाख डॉलर (लगभग 16.65 करोड़ रुपए ) की रकम मिली है। इनके अलावा भी इन दोनों ही टीमों को लीग स्टेज में मुकाबले खेलने के लिए भी रकम मिली।
World Cup 2023 Prize Money : आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले ही ईनामी राशि का ऐलान कर दिया था। वर्ल्डकप के लिए कुल 10 मिलियन डॉलर (लगभग 83.29 करोड़ रुपए) की प्राइज मनी तय हुई थी, जिसे सभी 10 टीमों में अलग-अलग प्रकार से बांटी जानी थी। इसके मुताबिक क्रिकेट वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को 4 मिलियन डॉलर, उप-विजेता टीम को 2 मिलियन डॉलर मिलने थे। वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों को 8-8 लाख डॉलर दिए जाने का प्रावधान था। जबकि ग्रुप स्टेज में प्रत्येक जीत के लिए 33.31 लाख रुपये की प्राइज मनी तय की गई थी।
क्रिकेट वर्ल्डकप की प्राइज मनी (भारतीय रुपए में)
• वर्ल्ड कप विजेता: करीब 33 करोड़ रुपए (ऑस्ट्रेलिया)
• वर्ल्ड कप उप-विजेता: 16.65 करोड़ रुपए (भारत)
• सेमीफाइनलिस्ट: 6.66 करोड़ रुपए (साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड)
• ग्रुप स्टेज में प्रत्येक जीत: 33.31 लाख रुपये
World Cup 2023 Prize Money : टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचने के चलते 20 लाख डॉलर तो मिले ही। साथ लीग स्टेज में भी टीम इंडिया ने सभी 10 मैचों में जीत हासिल की थी, जिसके चलते उसे चार लाख डॉलर (लगभग 3.33 करोड़ रुपए) की भी प्राइज मनी मिली। यानी कि भारत को इस वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 24 लाख डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपए) की ईनामी राशी प्राप्त हुई।
भवानी और भरत ने यूपी योद्धास को तेलुगु टाइटंस पर…
14 hours agoटाटा शतरंज में कार्लसन को एकल बढ़त
14 hours ago