Jeweller made 0.9 grams World Cup trophy

IND vs PAK World Cup 2023: जौहरी ने बनाई 0.900 ग्राम सोने की विश्व कप ट्रॉफी, इस धाकड़ खिलाड़ी को देना चाहते हैं गिफ्ट

Jeweller made 0.9 grams World Cup trophy जौहरी ने बनाई 0.900 ग्राम सोने की विश्व कप ट्रॉफी, इस धाकड़ खिलाड़ी को देना चाहते हैं गिफ्ट

Edited By :  
Modified Date: October 13, 2023 / 10:16 AM IST
,
Published Date: October 13, 2023 10:16 am IST

Jeweller made 0.9 grams World Cup trophy: गुजरात। अहमदाबाद के एक जौहरी ने 0.9 ग्राम वजनी सोने की विश्व कप ट्रॉफी बनाई है। वे इस ट्रॉफी को भारत के कप्तान रोहित शर्मा को गिफ्च के तौर पर देना चाहते हैं। बती दें कि 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच गुजरात के अहमदाबाद में क्रिकेट वर्ल्ड कप (2023) का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं और फैंस का जोश भी चरम पर है, लोग बेसब्री से मैच का इंतजार कर रहे हैं।

Read More: World Athletics of the Year 2023: पुरुष एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए नामांकित हुए नीरज चोपड़ा, इन धाकड़ खिलाड़ियों के नाम भी है शामिल 

जौहरी ने बनाई सोने की विश्व कप ट्रॉफी

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच की उत्साह को दिखाने के लिए एक जौहरी ने 0.9 ग्राम वजनी सोने की विश्व कप ट्रॉफी बनाई है। इसे बनाने वाले ज्वैलर का नाम रऊफ शेख हैं। जौहरी ने इस ट्रॉफी को लेकर कहा, कि ‘2014 में मैंने 1.200 ग्राम वजनी वर्ल्ड कप ट्रॉफी बनाई थी और 2019 में मैंने 1 ग्राम वजनी ट्रॉफी बनाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Read More: Bengal Police Recruitment: पुलिस कांस्टेबल के 12 हजार पदों पर निकली भर्ती, महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं आवेदन 

रोहित शर्मा को करेंगे गिफ्ट

रऊफ शेख ने आगे कहा, कि अब 2023 में मैंने 0.900 ग्राम वजनी ट्रॉफी बनाई है। अगर मुझे आगामी भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान मौका मिला तो मैं यह ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को दूंगा…।’

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers