वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड में 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड में 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज

  •  
  • Publish Date - June 12, 2019 / 06:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

वर्ल्ड कप 2019। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बुधवार को टॉन्टन के मैदान पर वर्ल्ड कप के 17वें मैच का मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का ये मुकाबला 14 साल बाद होगा, इससे पहले दोनों टीमें 4 सितंबर 2004 को लार्ड्स के मैदान पर आमने-सामने हुई थी, उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 10 रन से हरा दिया था।

ये भी पढ़ें: लालटेन जुलूस निकालने पर इस मंत्री ने कहा- अपने पापों का फल भोग रही है बीजेपी

बता दे कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 103 वनडे मैच खेले जा चुके है, जिनमें 67 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई की जीत हुई है। वहीं 32 मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है। एक मैच टाई रहा, जबकि 3 मैच बेनतीजा रहे। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से पिछली जीत 15 जनवरी 2017 को मेलबर्न के मैदान पर मिली थी। जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था।

ये भी पढ़ें: 7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, बच्ची की हालत गंभीर, इलाज जारी

वहीं वर्ल्ड कप मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच अब तक 9 मैच हो चुके है, जिनमें ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों में जीत हासिल हुई है। लिहाजा मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही तापमान 12 से 21 डिग्री तक रह सकता है।

दोनों संभावित टीमें इस प्रकार है:-

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (पाकिस्तान), आसिफ अली, बाबर आजम, फख्र जमां, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शोएब मलिक, वहाब रियाज।

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स केरी, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्माना ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मिशेल स्टार्क, मार्क्स स्टोइनिस, एडम जम्पा।