विश्व शतरंज चैंपियनशिप: गुकेश और लिरेन ने आठवीं बाजी भी ड्रॉ खेली

विश्व शतरंज चैंपियनशिप: गुकेश और लिरेन ने आठवीं बाजी भी ड्रॉ खेली

विश्व शतरंज चैंपियनशिप: गुकेश और लिरेन ने आठवीं बाजी भी ड्रॉ खेली
Modified Date: December 4, 2024 / 07:26 pm IST
Published Date: December 4, 2024 7:26 pm IST

सिंगापुर, चार दिसंबर (भाषा) भारतीय चैलेंजर डी गुकेश और चीन के गत चैंपियन डिंग लिरेन ने बुधवार को यहां विश्व शतरंज चैंपियनशिप की आठवीं बाजी में लगातार पांचवां ड्रॉ खेला जिससे दोनों समान अंकों के साथ बराबरी पर चल रहे हैं।

इस ड्रॉ बाजी के बाद दोनों खिलाड़ियों के खाते में 4-4 अंक हैं जो चैंपियनशिप जीतने के लिए जरूरी 7.5 अंक से अब भी 3.5 अंक कम है।

दोनों खिलाड़ी आठवीं बाजी में 51 चाल के बाद ड्रॉ पर सहमत हो गए। यह 14 दौर के मुकाबले का छठा ड्रॉ था।

 ⁠

चीन के 32 वर्षीय लिरेन ने शुरुआती बाजी जीती थी जबकि 18 वर्षीय गुकेश तीसरी बाजी में विजयी रहे थे।

दूसरी, चौथी, पांचवीं, छठी और सातवीं बाजी भी ड्रॉ रही।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में