सिंगापुर, एक दिसंबर (भाषा) भारतीय चैलेंजर डी गुकेश और मौजूदा चैंपियन चीन के डिंग लिरेन के बीच रविवार को यहां खेली गयी विश्व शतरंज चैंपियनशिप की छठी बाजी ड्रॉ रही।
दोनों खिलाड़ियों के बीच लगातार तीसरा मुकाबला बराबरी पर छूटने के बाद स्कोर 3-3 हो गया। उन्हें चैम्पियनशिप जीतने के लिए और 4.5 अंक चाहिये।
गुकेश ने 46 चालों के बाद लिरेन को ड्रॉ के लिए मजबूर किया। इस मैच का यह चौथ ड्रॉ मुकाबला था। 32 साल के लिरेन ने पहली बाजी अपने नाम की थी जबकि 18 वर्षीय गुकेश तीसरी बाजी को जीतने में सफल रहे थे।
इससे पहले दूसरा, चौथा और पांचवां मुकाबला भी ड्रॉ पर छूटा था।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता