सिंगापुर, 11 दिसंबर (भाषा) भारतीय चैलेंजर डी गुकेश और गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन के बीच बुधवार को विश्व शतरंज चैंपियनशिप की 13वीं बाजी ड्रा रही जिससे दोनों बराबर अंक पर रहे।
इस ड्रा मैच के बाद सफेद मोहरों से खेल रहे गुकेश और लिरेन के 6.5-6.5 अंक हो गए। चैंपियनशिप जीतने के लिए दोनों को एक अंक की जरूरत है।
दोनों खिलाड़ियों ने 69 चाल के बाद ड्रॉ के लिए सहमति दी। 32 वर्षीय लिरेन ने पहली बाजी जीती थी जबकि 18 वर्षीय गुकेश ने तीसरी बाजी अपने नाम कर बराबरी हासिल की थी।
इसके बाद दोनों ग्रैंडमास्टर्स ने लगातार सात ड्रॉ खेले। फिर गुकेश ने 11वें मुकाबले में जीत से 6-5 की बढ़त ले ली थी लेकिन लिरेन ने 12वें मैच में भारतीय खिलाड़ी को हराकर बराबरी हासिल कर ली।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अगले साल संसद के बजट सत्र में खेल विधेयक लाने…
2 hours agoउम्मीद है कि गाबा में बुमराह के खिलाफ रन बना…
2 hours ago