विश्व शतरंज चैंपियनशिप: गुकेश और लिरेन ने एक और बाजी ड्रॉ खेली |

विश्व शतरंज चैंपियनशिप: गुकेश और लिरेन ने एक और बाजी ड्रॉ खेली

विश्व शतरंज चैंपियनशिप: गुकेश और लिरेन ने एक और बाजी ड्रॉ खेली

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2024 / 08:11 PM IST
Published Date: December 3, 2024 8:11 pm IST

सिंगापुर, तीन दिसंबर (भाषा) भारतीय चैलेंजर डी गुकेश और गत चैंपियन डिंग लिरेन ने मंगलवार को यहां विश्व शतरंज चैंपियनशिप की सातवीं बाजी ड्रॉ खेली जिससे दोनों समान अंक के साथ बराबर चल रहे हैं।

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह लगातार चौथी बाजी ड्रॉ रही। दोनों खिलाड़ियों के सात दौर के बाद समान 3.5 अंक हैं और अब भी चैंपियनशिप जीतने से चार अंक दूर हैं। जो खिलाड़ी 14 बाजी के मुकाबले में पहले 7.5 अंक जुटा लेगा वह चैंपियन बनेगा।

दोनों खिलाड़ी 72 चाल के बाद बाजी को ड्रॉ कराने को राजी हो गए। यह इस मुकाबले का पांचवां ड्रॉ है।

चीन के 32 साल के लिरेन ने पहला गेम जीता था जबकि 18 साल के गुकेश ने तीसरा गेम अपने नाम किया था।

दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरी, चौथी, पांचवीं और छठी बाजी भी ड्रॉ रही।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers