विश्व चैम्पियनशिप शतरंज : डिंग लिरेन ने गुकेश को पहले मुकाबले में हराया

विश्व चैम्पियनशिप शतरंज : डिंग लिरेन ने गुकेश को पहले मुकाबले में हराया

विश्व चैम्पियनशिप शतरंज : डिंग लिरेन ने गुकेश को पहले मुकाबले में हराया
Modified Date: November 25, 2024 / 07:15 pm IST
Published Date: November 25, 2024 7:15 pm IST

सिंगापुर, 25 नवंबर ( भाषा ) भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को बाजी के बीच में गैर जरूरी ढंग से जटिल बनाना भारी पड़ा जिससे चीन के मौजूदा चैम्पियन डिंग लिरेन ने विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के पहले मुकाबले में सोमवार को उन्हें हरा दिया ।

विश्व चैम्पियन के सबसे युवा चैलेंजर 18 वर्ष के गुकेश ने शुरूआत में ही राजा के आगे वाले प्यादे को दो घर चलकर गलती कर दी । इस तरह की चाल आक्रामक तेवर जताती है और लिरेन ने इसका जवाब ‘फ्रेंच डिफेंस’ से दिया ।

गुकेश ने वही रणनीति अपनाई जो विश्वनाथन आनंद ने 2001 में स्पेन के एलेक्सी शिरोव के खिलाफ पहला विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने के समय अपनाई थी ।

 ⁠

गुकेश को 12वीं चाल तक आधे घंटे का फायदा था लेकिन आठ चाल बाद लिरेन को अतिरक्त मिनट मिले जिससे साबित हो गया कि शुरूआत की अपनी दिक्कत से वह उबर चुके हैं । इसके बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके 42 चालों में जीत दर्ज की ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में