विश्व चैम्पियन सचिन खिलाड़ी को शॉटपुट में रजत

विश्व चैम्पियन सचिन खिलाड़ी को शॉटपुट में रजत

  •  
  • Publish Date - September 4, 2024 / 02:59 PM IST,
    Updated On - September 4, 2024 / 02:59 PM IST

पेरिस, चार सितंबर ( भाषा ) भारत के सचिन सरजेराव खिलाड़ी ने पेरिस पैरालम्पिक में पुरूषों की शॉटपुट एफ46 स्पर्धा में एशियाई रिकॉर्ड 16 . 32 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता ।

34 वर्ष के खिलाड़ी ने दूसरे प्रयास में सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका । उन्होंने मई में जापान में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था ।

कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने तोक्यो पैरालमपिक में जीता स्वर्ण बरकरार रखा । क्रोएशिया के लुका बाकोविच ने कांस्य पदक जीता ।

खिलाड़ी का रजत पेरिस पैरालम्पिक में एथलेटिक्स में भारत का 11वां पदक है । उन्होंने चीन में एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक जीता था ।

एफ46 श्रेणी में वे खिलाड़ी होते हैं जिनकी भुजाओं में कमजोरी है, मांसपेशियों की शक्ति क्षीण है या भुजाओं में निष्क्रिय गति की सीमा क्षीण है । ऐसे एथलीट खड़े होकर प्रतिस्पर्धा करते हैं।

भाषा मोना पंत

पंत