वोल, पैरी के शतकों से ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत के खिलाफ आठ विकेट पर 371 रन बनाये

वोल, पैरी के शतकों से ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत के खिलाफ आठ विकेट पर 371 रन बनाये

  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 09:59 AM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 09:59 AM IST

ब्रिसबेन, आठ दिसंबर (भाषा)   जॉर्जिया वोल (101) और एलिसे पैरी (105) के शानदार शतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां दूसरे महिला वनडे मैच में भारत के खिलाफ आठ विकेट पर 371 रन का बड़ा स्कोर बनाया।

पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद फोबे लिचफील्ड (60) और वोल की सलामी जोड़ी ने 130 रन की साझेदारी के साथ ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलायी।

वोल ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए पैरी के साथ 92 रनों की साझेदारी की।

वोल के आउट होने के बाद पैरी ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और बेथ मूनी (56) के साथ मिलकर 98 रनों की साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों पर दबदबा कायम किया।

भारतीय गेंदबाजों में साइमा ठाकोर सबसे सफल रही। उन्होंने 62 रन देकर तीन विकेट लिये। मिन्नू मनी ने 71 रन देकर दो विकेट जबकि रेणुका सिंह (78 रन पर एक विकेट), दीप्ति शर्मा (59 रन पर एक विकेट), और प्रिया मिश्रा (88 रन पर एक विकट) को एक-एक सफलता मिली।

भारत शुरुआती वनडे पांच विकेट से हार गया था।

भाषा आनन्द

आनन्द