सुरेश रैना के बाद अब हरभजन सिंह नहीं खेलेेंगे आईपीएल, आगामी सत्र में नहीं खेलने की बताई ये वजह..जानिए | Won't play in upcoming IPL season due to personal reasons: Harbhajan

सुरेश रैना के बाद अब हरभजन सिंह नहीं खेलेेंगे आईपीएल, आगामी सत्र में नहीं खेलने की बताई ये वजह..जानिए

सुरेश रैना के बाद अब हरभजन सिंह नहीं खेलेेंगे आईपीएल, आगामी सत्र में नहीं खेलने की बताई ये वजह..जानिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: September 4, 2020 11:08 am IST

नयी दिल्ली, 4 सितंबर (भाषा) अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से हटने वाले दूसरे बड़े खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपने फैसले के बारे में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम प्रबंधन को बता दिया है। यह 40 साल का गेंदबाज पिछले दो सत्र से सीएसके का हिस्सा रहा है। वह अभी अपने परिवार के साथ पंजाब के जालंधर में है। उन्होंने इस मामले पर उनकी निजता का सम्मान करने की मांग की है।

read more: टेबल टेनिस की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं नवंबर से शुरू होंगी

आईपीएल का सत्र 19 सितंबर से शुरू होगा। कोविड-19 के कारण इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में होगा। हरभजन ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा से बताया, ‘‘मैंने सीएसके प्रबंधन को इस साल आईपीएल से हटने के अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है। मैंने इस मुश्किल समय में व्यक्तिगत कारणों से ब्रेक लेने का फैसला किया है। मुझे उम्मीद है कि हर कोई मेरी निजता का सम्मान करेगा।’’

read more: एलपीएल में गॉल ग्लैडिएटर्स के लिये खेलेंगे अफरीदी, सरफराज

हरभजन 150 विकेट के साथ आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। इससे पहले, सीएसके के ही हरफनमौला सुरेश रैना ने भी व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते आईपीएल के आगामी सत्र से हटने का फैसला किया था। 

read more: पाकिस्तान में इस महीने शुरू होगा घरेलू क्रिकेट, कायदे-आजम ट्राफी के…