माउंट मोनगानुई, 16 मार्च (भाषा) बल्लेबाजी में लचर प्रदर्शन का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा जबकि गत चैंपियन इंग्लैंड ने बुधवार को यहां चार विकेट की जीत के साथ आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार रखी।
पढ़ें- ‘बोल देना पाल साहब आए थे’, नंबर प्लेट पर लिखा देख पुलिस ने रोका.. तो
गत चैंपियन इंग्लैंड के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था जिसने इससे पहले अपने तीनों लीग मुकाबले गंवाए थे। टीम अंक तालिका में सातवें से छठे स्थान पर पहुंच गई है।
पढ़ें- बॉडी बनाने के लिए लगवाया 3 लाख का इंजेक्शन.. प्राइवेट पार्ट में हो गया ऐसा.. जिम ट्रेनर के खिलाफ FIR
भारत ने चार मुकाबलों में से दो में जीत दर्ज की है जबकि इतने ही मैच गंवाए है जिससे टीम तीसरे स्थान पर है।
पढ़ें- नकल करने और कराने वालों की खैर नहीं, इस सरकार ने किए हैं ये खास इंतजाम
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 36.2 ओवर में सिर्फ 134 रन पर ढेर हो गई। स्मृति मंधाना 35 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रही जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने 33 रन का योगदान दिया।
पढ़ें- श्रीनगर मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर.. भारी मात्रा में गोला-बारूद, हथियार सहित कई सामग्री बरामद
इंग्लैंड की ओर से चार्ली डीन ने 23 रन देकर चार जबकि आन्या श्रुबसोल ने 20 रन देकर दो विकेट चटकाए।
पढ़ें- कीव पर बमबारी तेज.. अपार्टमेंट, सबवे स्टेशन और असैन्य जगह तबाह..20 हजार लोग मारियुपोल छोड़कर गए
चार बार के चैंपियन इंग्लैंड ने इसके जवाब में कुछ विषम पलों का सामना करने के बावजूद कप्तान हीथर नाइट की नाबाद 53 रन की पारी की बदौलत 31.2 ओवर में छह विकेट पर 136 रन बनाकर जीत दर्ज की। तेज गेंदबाज मेघना सिंह ने 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
सैमसन और तिलक के धमाकेदार शतक, भारत 3-1 से श्रृंखला…
11 hours agoसैमसन और तिलक के धमाकेदार शतक, भारत का एक विकेट…
13 hours ago