Women's T20 World Cup will be held in Dubai not Bangladesh

Women’s T20 World Cup: छीन गई बांग्लादेश से विश्वकप की मेजबानी.. अब इस देश में नजर आएगा महिला क्रिकेटरों का धमाल

Women's T20 World Cup will be held in Dubai not Bangladesh छीन गई बांग्लादेश से विश्वकप की मेजबानी.. अब इस देश में नजर आएगा महिला क्रिकेटरों का धमाल

Edited By :  
Modified Date: August 20, 2024 / 09:15 PM IST
,
Published Date: August 20, 2024 9:14 pm IST

Women’s T20 World Cup will be held in Dubai not Bangladesh : दुबई। आखिरकार बांग्लादेश से महिला टी-20 क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी छीन गई। आईसीसी ने अपने नए फैसले में बताया हैं कि यह विश्वकप अब दुबई में आयोजियत कराया आजायेगा। इससे पहले आईसीसी ने भारत से मेजबानी की अपील की टी लेकिन बीसीसीआई ने इससे साफ़ इंकार कर दिया था। आईसीसी ने भी इस बारें बीसीबी से चर्चा की थी जिसके बाद बांग्लादेश ने कुछ दिन पहले 5 दिन का समय मांगा था। लेकिन इसके बाद भी चीजें बांग्लादेश के पक्ष में नहीं गई हैं। अब इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में होगा।

BCCI Earning From IPL: आईपीएल से BCCI की कमाई जानकर रह जायेंगे हैरान.. कमा लिए 5000 करोड़ रुपये एक्स्ट्रा, जारी किये आंकड़े

Women’s T20 World Cup will be held in Dubai, not Bangladesh : गौरतलब हैं कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंसा के हालात हैं। सभी बड़े शहरों में आंदोलनकारी भीड़ के द्वारा हिंसक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा हैं। ऐसे हालत में आईसीसी बांग्लादेश में क्रिकेट के बड़े इवेंट आयोजित कराने के पक्ष में नहीं थी। बांग्लादेश में स्थिति बिगड़ने के बाद से ही आईसीसी ने इस बारें में दूसरे देशों से चर्चा शुरू कर दी थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers