Women’s T20 World Cup will be held in Dubai not Bangladesh : दुबई। आखिरकार बांग्लादेश से महिला टी-20 क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी छीन गई। आईसीसी ने अपने नए फैसले में बताया हैं कि यह विश्वकप अब दुबई में आयोजियत कराया आजायेगा। इससे पहले आईसीसी ने भारत से मेजबानी की अपील की टी लेकिन बीसीसीआई ने इससे साफ़ इंकार कर दिया था। आईसीसी ने भी इस बारें बीसीबी से चर्चा की थी जिसके बाद बांग्लादेश ने कुछ दिन पहले 5 दिन का समय मांगा था। लेकिन इसके बाद भी चीजें बांग्लादेश के पक्ष में नहीं गई हैं। अब इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में होगा।
Women’s T20 World Cup will be held in Dubai, not Bangladesh : गौरतलब हैं कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंसा के हालात हैं। सभी बड़े शहरों में आंदोलनकारी भीड़ के द्वारा हिंसक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा हैं। ऐसे हालत में आईसीसी बांग्लादेश में क्रिकेट के बड़े इवेंट आयोजित कराने के पक्ष में नहीं थी। बांग्लादेश में स्थिति बिगड़ने के बाद से ही आईसीसी ने इस बारें में दूसरे देशों से चर्चा शुरू कर दी थी।
The ninth edition of ICC Women’s #T20WorldCup to be held in October 2024 has been relocated to a new venue.
Details 👇https://t.co/20vK9EMEdN
— ICC (@ICC) August 20, 2024
तन्वी और तरूण ओडिशा मास्टर्स के फाइनल में
3 hours ago