ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच महिला टी20 विश्व कप मैच का स्कोर

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच महिला टी20 विश्व कप मैच का स्कोर

  •  
  • Publish Date - October 13, 2024 / 09:18 PM IST,
    Updated On - October 13, 2024 / 09:18 PM IST

शारजाह, 13 अक्टूबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया और भारत की महिला क्रिकेट टीम के बीच रविवार को यहां खेले गये आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

ऑस्ट्रेलिया पारी :

ग्रेस हैरिस का मंधाना बो दीप्ति 40

बेथ मूनी का राधा बो रेणुका 02

जॉर्जिया वारेहैम पगबाधा बो रेणुका 00

तहलिया मैकग्रा स्ट ऋचा बो राधा 32

एलिसे पैरी का सब बो दीप्ति 32

एशले गार्डनर का राधा बो पूजा 06

फोबे लिचफील्ड नाबाद 15

अनाबेल सदरलैंड बो श्रेयंका 10

सोफी मोलिनू रन आउट 00

मेगान शट नाबाद 00

अतिरिक्त : 14

कुल योग : 20 ओवर में आठ विकेट पर 151 रन

विकेट पतन : 1-17, 2-17, 3-79, 4-92 5-101, 6-134, 7-145, 8-145

गेंदबाजी :

रेणुका सिंह 4-0-24-2

श्रेयंका पाटिल 4-0-32-1

पूजा वस्त्राकर 3-0-22-1

अरूंधति रेड्डी 3-0-24-0

दीप्ति शर्मा 4-0-28-2

राधा यादव 2-0-14-1

जारी भाषा नमिता

नमिता