दुबई, छह अक्टूबर (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को यहां खेला गया महिला टी20 विश्व कप ग्रुप ए मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
पाकिस्तान पारी:
मुनीबा अली स्टं. ऋचा बो श्रेयंका 17
गुल फिरोजा बो रेणुका 00
सिदरा अमीन बो दीप्ति 08
ओमाइमा सोहैल का शेफाली बो अरुंधति 03
निदा डार बो अरुंधति 28
आलिया रियाज पगबाधा अरुंधति 04
फातिमा सना का ऋचा बो आशा 13
तुबा हसन का शेफाली बो श्रेयंका 00
सैयदा अरूब शाह नाबाद 14
नशरा संधू नाबाद 06
अतिरिक्त: 12
कुल योग: 20 ओवर में आठ विकेट पर 105 रन
विकेट पतन: 1-1, 2-25, 3-33, 4-41, 5-52, 6-70, 7-71, 8-99
गेंदबाजी:
रेणुका सिंह 4-0-23-1
दीप्ति शर्मा 4-0-24-1
अरुंधति रेड्डी 4-0-19-3
श्रेयंका पाटिल 4-1-12-2
सोभना आशा 4-0-24-1
जारी भाषा आनन्द नमिता
नमिता