शारजाह, पांच अक्टूबर (भाषा) गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां मुश्किल हालात से उबरते हुए महिला टी20 विश्व कप अभियान के अपने पहले मैच में श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया।
आस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज मेगान शट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका को सात विकेट पर 93 रन ही बनाने दिये।
जीत के लिए इस 94 रन के मामूली लक्ष्य के सामने आस्ट्रेलिया का स्कोर पावरप्ले के अंत में तीन विकेट पर 35 रन हो गया था। कप्तान एलिसा हीली (04), जॉर्जिया वेयरहम (03) और एलिस पेरी (17) के विकेट जल्दी गिर गए।
लेकिन बेथ मूनी (नाबाद 43) और एशले गार्डनर (12) के बीच 43 रन की साझेदारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने 34 गेंद रहते जीत दर्ज की। टीम ने 14.2 ओवर में चार विकेट पर 94 रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को काफी संघर्ष करना पड़ा जिसमें उसके लिए नीलक्षिका सिल्वा नाबाद 29 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। पूरी टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 93 रन ही बना सकी।
श्रीलंका की पूरी पारी में सिर्फ चार चौके लगे।
मेगान ने 12 रन देकर तीन विकेट झटके और दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल के टी20 विश्व कप के सभी चरणों में 43 विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी भी की।
श्रीलंकाई टीम सातवें ओवर में तीन विकेट पर 25 रन बनाकर जूझ रही थी और 10 ओवर बाद उसका स्कोर तीन विकेट पर 43 रन था।
दिलचस्प बात यह है कि आस्ट्रेलियाई टीम ने 13 अतिरिक्त गेंदें भी फेंकी, जिसमें पांच नो-बॉल शामिल थीं।
यह टूर्नामेंट में श्रीलंका की दूसरी हार है। इससे पहले गुरुवार को उसे पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हाथ में गेंद लगने के बाद फिजियो ने राहुल का…
41 mins agoलिरॉन जेडन ने ओवरऑल खिताब जीता
56 mins agoवनडे के लिए फिट हो जाएगी हरमनप्रीत: मजूमदार
1 hour ago