Women’s ICC ODI Ranking: पुरुषों के बाद अब महिला क्रिकेटरों का भी जलवा.. जारी हुई ODI रैंकिंग, देखें मंधाना की बड़ी छलांग

Women's ICC ODI Ranking August 2024 पुरुषों के बाद अब महिला क्रिकेटरों का भी जलवा.. जारी हुई ODI रैंकिंग, देखें मंधाना की बड़ी छलांग

  •  
  • Publish Date - August 21, 2024 / 05:52 PM IST,
    Updated On - August 21, 2024 / 05:52 PM IST

Women’s ICC ODI Ranking August 2024 : मुंबई। भारत के मेंस क्रिकेट टीम की तरह देश की महिला क्रिकेटरों का भी जलवा मैदान के भीतर और बाहर कायम हैं। पिछ्हले दिनों पुरुष क्रिकेट का वनडे रैंकिंग जारी किया गया था जिसमें रोहित शर्मा ने बड़ी छलांग लगाई थी। उनके टॉप 10 में रोहित के अलावा गिल और कोहली भी शामिल थे तो वही आईसीसी ने आज महिलाओं के वनडे क्रिकेट की रैंकिंग जारी की हैं।

George Kurien Nomination: ‘जॉर्ज कुरियन के अनुभवों का लाभ मध्यप्रदेश बीजेपी को मिलेगा..’, नॉमिनेशन के बाद सीएम मोहन और वीडी शर्मा ने कही ये बातें 

दरअसल भारत की स्टार खिलाड़ी और वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना मंगलवार 20 अगस्त को जारी महिलाओं की आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) वनडे रैंकिंग में एक पायदान चढ़ते हुए ऊपर पहुंच गयी हैं। मंधाना के नाम 738 रेटिंग अंक है और वह वनडे प्रारूप में भारत की शीर्ष रैंकिंग वाली बल्लेबाज है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस सूची में अपना नौवां स्थान बरकरार रखा है।

PM Kisan Maandhan Yojana: किसान भाइयों के लिए खुशखबरी.. इस योजना के तहत हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये, यहां जान लें पात्रता 

Women’s ICC ODI Ranking August 2024 श्रीलंका की दिग्गज बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गई जबकि टीम की उनकी साथी बल्लेबाज नीलाक्षिका डी सिल्वा (तीन पायदान ऊपर 32वें), हर्षिता समरविक्रमा (आठ स्थान के सुधार के साथ 44वें) और कविशा दिलहारी (चार स्थान के सुधार के साथ 50वें पायदान) ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया। मंधाना टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में अपने चौथे स्थान का बचाव करने में सफल रही. समरविक्रमा और आयरलैंड की सलामी बल्लेबाज गैबी लुईस करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे।

यहां Click कर देखें पूरी रैंकिंग

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो