Women’s ICC ODI Ranking August 2024 : मुंबई। भारत के मेंस क्रिकेट टीम की तरह देश की महिला क्रिकेटरों का भी जलवा मैदान के भीतर और बाहर कायम हैं। पिछ्हले दिनों पुरुष क्रिकेट का वनडे रैंकिंग जारी किया गया था जिसमें रोहित शर्मा ने बड़ी छलांग लगाई थी। उनके टॉप 10 में रोहित के अलावा गिल और कोहली भी शामिल थे तो वही आईसीसी ने आज महिलाओं के वनडे क्रिकेट की रैंकिंग जारी की हैं।
दरअसल भारत की स्टार खिलाड़ी और वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना मंगलवार 20 अगस्त को जारी महिलाओं की आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) वनडे रैंकिंग में एक पायदान चढ़ते हुए ऊपर पहुंच गयी हैं। मंधाना के नाम 738 रेटिंग अंक है और वह वनडे प्रारूप में भारत की शीर्ष रैंकिंग वाली बल्लेबाज है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस सूची में अपना नौवां स्थान बरकरार रखा है।
Women’s ICC ODI Ranking August 2024 श्रीलंका की दिग्गज बल्लेबाज चमारी अट्टापट्टू तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गई जबकि टीम की उनकी साथी बल्लेबाज नीलाक्षिका डी सिल्वा (तीन पायदान ऊपर 32वें), हर्षिता समरविक्रमा (आठ स्थान के सुधार के साथ 44वें) और कविशा दिलहारी (चार स्थान के सुधार के साथ 50वें पायदान) ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया। मंधाना टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में अपने चौथे स्थान का बचाव करने में सफल रही. समरविक्रमा और आयरलैंड की सलामी बल्लेबाज गैबी लुईस करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे।
Follow us on your favorite platform:
फर्नांडेज के गोल से एफसी गोवा ने ईस्ट बंगाल को…
13 hours agoमोदी ने भारतीय महिला टीम की खो-खो विश्व कप जीत…
13 hours agoयिबी जेनसेन के दो गोल से ओडिशा वारियर्स ने श्राची…
13 hours ago