footballers 14 weeks of maternity leave : लंदन, दो फरवरी ( एपी ) इंग्लैंड की महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के लिये मातृत्व अवकाश नीति में बदलाव किया गया है और अगले सत्र से उन्हें नियमित वेतन और अतिरिक्त भत्तों के साथ 14 सप्ताह का अवकाश मिलेगा ।
पढ़ें- अंतिम संस्कार के विज्ञापन में खड़ी दिखीं न्यूड मॉडल.. अब हो रहा बवाल
इंग्लैंड फुटबॉल संघ ने बताया कि महिला सुपर लीग और महिला चैम्पियनशिप खेलने वाली खिलाड़ियों को यह सुविधायें मिलेंगी ।
इससे पहले यह क्लब पर निर्भर करता था कि वह कितनी छुट्टी देना चाहता है और उसके लिये भी यह अनिवार्य था कि खिलाड़ी क्लब के साथ कम से कम 26 सप्ताह खेल चुकी हो । नयी नीति के तहत ऐसी कोई बाध्यता नहीं है ।
पढ़ें- 26 साल की महिला टीचर ने ट्यूशन पढ़ने आए छात्र से बनाए संबंध.. अब कर ली शादी
चेलसी की मैनेजर एम्मा हायेस ने कहा ,‘‘ यह सही दिशा में एक और कदम है । यह सिर्फ इंग्लैंड की नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लागू होना चाहिये ।’’ करार के तहत चोट और बीमारी की दशा में कवरेज भी अधिक होगा ।
पढ़ें- महिला के ‘ना’ कहने के अधिकार का होगा सम्मान, ‘मैरिटल रेप’ पर यू टर्न लेने की तैयारी में केंद्र!
रग्बी प्रीमियर लीग का होगा अगले साल आगाज
1 hour ago