विलियमसन के 156 रन, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 658 रन का लक्ष्य दिया

विलियमसन के 156 रन, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 658 रन का लक्ष्य दिया

  •  
  • Publish Date - December 16, 2024 / 02:51 PM IST,
    Updated On - December 16, 2024 / 02:51 PM IST

हैमिल्टन, 16 दिसंबर (एपी ) केन विलियमसन के 156 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने 657 रन की विशाल बढत बनाने के बाद इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में आउट करके तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली ।

इंग्लैंड को एक और झटका लगा जब कप्तान बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग चोट के फिर उभरने से मैदान से चले गए ।

विलियमसन ने अपने कैरियर का 33वां और सेडोन पार्क पर सातवां शतक लगाया । अपने घरेलू मैदान पर यह उनका लगातार पांचवां शतक था ।

न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 453 रन बनाये जबकि पहली पारी में उसके पास 204 रन की बढत थी । इंग्लैंड ने पांच ओवर खेलकर दो विकेट 18 रन पर गंवा दिये ।

टिम साउदी ने बेन डकेट (चार) को दूसरे ओवर में आउट किया । वहीं जैक क्राउली (पांच) को श्रृंखला में छठी बार मैट हेनरी ने पवेलियन भेजा । तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर जैकब बेथेल नौ रन बनाकर खेल रहे थे जबकि जो रूट ने अभी खाता नहीं खोला है ।

स्टोक्स अपने 13वें ओवर की दूसरी गेंद फेंक रहे थे जब फॉलोथ्रू में उनके बायें पैर में हैमस्ट्रिंग चोट लग गई । वह चेहरे को हाथों से छिपाकर मैदान से चले गए । उन्हें अगस्त में द हंड्रेड श्रृंखला में खेलते हुए बायें हैमस्ट्रिंग में गंभीर चोट लगी थी और बैसाखियों के सहारे मैदान से जाना पड़ा था । वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला और पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट भी नहीं खेल पाये थे ।

विलियमसन ने रचिन रविंद्र (44) के साथ 107 और डेरिल मिचेल (60) के साथ 92 रन की साझेदारी की । उन्होंने 137 गेंद में 14 चौकों और एक छक्के के साथ शतक और 196 गेंद में 150 रन पूरे किये ।

तीसरे दिन पहले सत्र में बारिश के कारण खेल नहीं हो सका था ।

एपी मोना सुधीर

सुधीर