Rohit sharma Latest News: कंगारुओं से मिली हार ने रोहित शर्मा को किया बेआबरू?.. पांचवे टेस्ट से बाहर होना तय!.. ये खिलाड़ी हो सकता है टीम में शामिल

टीम इंडिया के फैंस को उम्मीद है कि यह मैच रोमांचक होगा और भारतीय टीम सीरीज का समापन जीत के साथ करेगी।

  •  
  • Publish Date - January 2, 2025 / 05:50 PM IST,
    Updated On - January 2, 2025 / 05:50 PM IST

Will Rohit Sharma be out of the 5th Test?: सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और अंतिम टेस्ट शुक्रवार, 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले भारतीय टीम से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। सबसे अहम यह है कि कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में हिस्सा नहीं लेंगे।

Read More: Khel Ratna and Arjuna Award : मनु, गुकेश, हरमनप्रीत, प्रवीण को खेल रत्न, 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार

IND vs AUS 5th Test Latest Updates

आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा की एंट्री

तेज गेंदबाज आकाशदीप चोट के कारण सिडनी टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देंगे।

केएल राहुल करेंगे ओपनिंग, शुभमन गिल की वापसी

Will Rohit Sharma be out of the 5th Test?: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे। उनके साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे। वहीं, शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर मौका मिलेगा। गिल की वापसी टीम के लिए सकारात्मक संकेत है। इसके बाद विराट कोहली चौथे और विकेटकीपर ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।

स्पिन विभाग में जडेजा और सुंदर पर भरोसा

सिडनी टेस्ट में भी टीम इंडिया दो स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी। रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा एक्शन में नजर आएंगे।

जसप्रीत बुमराह फिर संभालेंगे कप्तानी

Will Rohit Sharma be out of the 5th Test?: इस सीरीज में भारत ने जो एकमात्र टेस्ट जीता था, उसमें जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अब रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में बुमराह को एक बार फिर टीम की कमान सौंपी गई है। बुमराह की कप्तानी में भारत ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था।

संभावित प्लेइंग इलेवन

पांचवें टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार होगी:

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।


 

Read Also: नरेंद्र यादव ने सरकार से भारत में पर्वतारोहण को बढ़ावा देने का आग्रह किया

रोहित शर्मा क्यों नहीं खेलेंगे?

रोहित शर्मा निजी कारणों से सिडनी टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करेंगे।

सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम के ओपनर्स कौन होंगे?

केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी होंगे।

टीम में तेज गेंदबाजी के लिए कौन शामिल हैं?

तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के कंधों पर होगी।

स्पिन गेंदबाज कौन होंगे?

रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर सिडनी टेस्ट में स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

शुभमन गिल को किस नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिलेगा?

शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिलेगा। उनकी टीम में वापसी को सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp